शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
धर्म
नितिन शर्मा | Jun 03, 2025, 10:54 AM IST
1.यहां स्थिति है मंदिर
इस घाटी में देश भर से आने वाले कश्मीरी पंडित और माता के भक्त शामिल हो रहे है. यह मेला गांदरबल के तुलमुल्ला के अलावा कुलगाम के मंजगाम और देवसर, अनंतनाग के लोगरीपोरा और कुपवाड़ा के टिक्कर में पांच रागन्या भगवती मंदिरों में भी आयोजित किया जा रहा है.
2.डर पर भारी दिखी आस्था
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद खीर भवानी मंदिर में यह पहला ऐसा मौका है, जब कश्मीर में लोगों की भारी भीड़ पहुंची है. इसमें खास रूप से कश्मीरी पंडित पहुंच रहे हैं, जो देश के अलग अलग हिस्सों में रहते हैं. उन्होंने भी खीर भवानी मंदिर मेले में शिरकत की है.
3.35 साल में कभी नहीं रुका मेला
खीर भवानी मंदिर में हर साल मेला लगता है. 1990 में जब कश्मीर में हालात बुरी तरह से बिगड़ गये थे. तब भी यहां मेला रोका नहीं गया था. इस मेले से कश्मीरी पंडित में आज भी जुड़ाव है. यहां हर साल खीर भवानी के नाम से रंगया देवी माता का मंदिर में मेला 2 से 3 जून को लगता है.
4.दो महीने पहले शुरू हो गई थी तैयारियां
श्रीनगर से करीब 35 किलोमीटर दूर गांदरबल जिल के तुलमुल्ला गांव स्थित मां भवानी के मंदिर परिसर मेले के लिए तैयारियां 2 महीने पहले ही शुरू हो गई थी. वहीं बहुत से भक्त कई दिन पहले ही मंदिर परिसर में पहुंच थे.
5.मंदिर में भक्तों के रुकने के किये गये है इंतजाम
मंदिर का संचालन करने वाले धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर रजिंदर सिंह के अनुसार मेले के लिए सभी प्रबंध किये गये हैं. यहां भक्तों को रुकने का भी इंतजाम किया गया है. ताकि किसी भी भक्त को कोई दिक्कत न हो.
6.कुलदेवी मानी जाती है मां भवानी
कश्मीरी पंडित मां भवानी को अपनी कुल देवी मानते हैं. इस मंदिर में मां भवानी के जल स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि यहां पर हनुमान जी माता को जल स्वरूप में कमंडल में लाये थे. इस जल का रंग बदलता रहता है. यहां वर्षों से दो दिन के मेले का आयोजन किया जाता है.