Twitter
Advertisement

Congress MP Chain Snatching: दिल्ली में बेखौफ़ हुए अपराधी, हाई सिक्योरिटी इलाके में कांग्रेस सांसद R. Sudha के साथ चेन स्नैचिंग हो गई

वो IITian जिसने उड़ाई ChatGPT की नींद, AI में दिलचस्पी ने पहुंचाया विदेश, जानें अरविंद श्रीनिवास की कहानी

Numerology: 'बादशाह' जैसी जिंदगी जीते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग! अपने स्वाभिमान से कभी नहीं करते समझौता

आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत

Good Habits: 'आज 21वां दिन है, जब मैंने सिगरेट छोड़ दी...' पंचायत के 'दामाद जी' ने बताया कैसे 21 दिन के फार्मूले से बदली जिंदगी

ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब

भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट

बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत 

झारखंड के पूर्व CM और पूर्व केंद्रीय मंत्री Shibu Soren का निधन, किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में थे भर्ती

'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' लड़का जो कभी करता था वेटर का काम, अब इस पद पर हुआ 'सुपरकॉप' दया नायक का प्रमोशन

Daily Horoscope : तुला राशि के लिए फ़ायदेमंद रहेगा निवेश, मेष राशि वाले आज आर्थिक मामलों से रहें दूर

जानिए क्या है आज अन्य राशियों का हाल, अपने ज्योतिषाचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य से... 

1.मेष और वृष

मेष और वृष
1

मेष
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन शांति वाला रहेगा. इसके विपरीत व्यवसायी वर्ग के मन मे कुछ ना कुछ उथल पुथल लगी रहेगी. महिलायें आज ले देकर अपना काम बना ही लेंगी, घरेलू साज सज्जा पर खर्च भी करेंगी. आज वरिष्ठ व्यक्ति से खरी खोटी भी सुनने को मिलेगी. फिर भी धैर्य बनाये रखें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला
उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवय नमः का उच्चारण कीजिए

वृष
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दायक रहेगा. घर एवं बाहर का वातावरण अनुकूल रहने से मन इच्छित कार्य कर सकेंगे. दिन के आरंभ में आलस्य रहेगा लेकिन बाद में अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूर्ण करेंगे. महिलायें किसी कारण से नाराज रहेंगी.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- केले का दान करें

Advertisement

2.मिथुन और कर्क

मिथुन और कर्क
2

मिथुन
आज के दिन आपमे आध्यात्मिक भावनाएं रहने से भजन में समय देंगे. सेहत नरम-गरम रहने से कार्यों के प्रति उत्साह कम रहेगा. व्यापारी लोग अपने कार्य ठीक प्रकार से करेंगे, मध्यान तक बिक्री कम रहेगी इसके बाद तेजी आएगी. भाई-बंधुओं में थोड़ी खटपट होने की संभावना है. विवेक से काम लें.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- सलेटी
उपाय- चीटियों को चीनी खिलायें

कर्क
आज के दिन भी आपको विविध परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सेहत असामान्य रहने से मानसिक उद्धेग रहेगा. आर्थिक रूप से भी दिन चिंताजनक रहेगा. लाभ की मात्रा कम परन्तु आकस्मिक खर्च अधिक रहने से बजट बिगड़ेगा. स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सफेद
उपाय- नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी का चूर्ण डाल दें

3.सिंह और कन्या

सिंह और कन्या
3

सिंह - आज काम को मजबूती से करेंगे. मन हर्षित होगा क्योंकि कार्यों में सफलता मिलेगी. भविष्य के बारे में विचार करेंगे. आज आप किसी चुनौती से नहीं घबराएंगे. काम केेे सिलसिले में आज आपको बढ़िया नतीजे हासिल होंगे. 
शुभ अंक - 5                शुभ रंग - हरा
उपाय - पक्षियों को चारा खिलायें.
          
कन्या - गृहस्थ जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी. कामो में आज अच्छे परिणाम मिलेंगे.
शुभ अंक - 8                       शुभ रंग - नीला
उपाय - ओम हनुमते नमः का उच्चारण करें.

4.तुला और वृश्चिक

तुला और वृश्चिक
4

तुला
आज के दिन आप अपने आप को अन्य लोगों की अपेक्षा उच्चतम आंकेंगे. वैचारिक स्थिति आज बेहतर रहने से घर बाहर प्रसंशा होगी, जिससे अतिआत्मविश्वास में रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज अधिकतर काम जल्दबाजी में पूर्ण करेंगे जिससे कुछ त्रुटि हो सकती है. आर्थिक लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
उपाय- अपने इष्टदेव को नमन करें.

वृश्चिक
आज अहम की भावना भी अधिक रहेगी. व्यावसायिक स्थिति भी आपके रूखे व्यवहार के चलते उतार चढ़ाव से भरी रहेगी. धन लाभ के लिए स्वभाव में नरमी रखना आवश्यक है अन्यथा भविष्य के लाभ से भी हाथ धो बैठेंगे. महिलायें परिवार के सदस्यों को एकजुट रखने की कोशिश करेंगी.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- उगते सूर्य को अर्ध्य दीजिए

5.धनु और मकर

धनु और मकर
5

धनु

आज आप झंझटों में फ़ंस सकते हैं. कोशिश कर केवल काम से काम रखें. फ़ालतू झंझटों से दूर रहें. आपका अच्छा बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. 
शुभ अंक - 3                  

शुभ रंग - केसरिया 
उपाय - शमी की पूजा करें.
          
मकर 

आज भाग्य सुस्त रहेगा. आप मेहनत करते रहें. किसी दूसरे धर्म का व्यक्ति लाभ पहुंचा सकता है. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. बड़ो के साथ विचारविमर्श कर सकते हैं. यात्रा के योग हैं.
शुभ अंक - 6                

शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - उड़द का दान करना शुभ रहेगा.

6.कुंभ और मीन

कुंभ और मीन
6

   

कुम्भ 

आज विचारों का अन्धकार रहने के योग हैं.  हो सकता है, आज बुद्धी साथ न दे. पैरों में कष्ट होने के योग है. वायु-कारक भोजन का त्याग करें. आज स्पष्टवादिता आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है. जीवन में धैर्य रखना सीखें. 
शुभ अंक - 1                    

शुभ रंग - नारंगी 
उपाय -  उगते सूर्य को अर्ध्य दीजिए.
         
मीन

आज धन लाभ के योग हैं . आज धन के लिए नहीं परिवार में शान्ति के लिए प्रार्थना करें. रक्तचाप सम्बन्धी रोग परेशान कर सकते हैं. किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. धैर्य रखें और परिस्थितियां के अनुसार कार्य करें.
शुभ अंक - 5                

शुभ रंग - हरा और फिरोज़ी
उपाय -  सफेद चंदंन का तिलक लगायें.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement