शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा होगा, चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानें...
Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 22 जुलाई 2025 मंगलवार का दिन (22 July 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा.आज लंबी अवधि के यात्रा पर जाने की संभावना है लेकिन आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी आस पास के क्षेत्र में यात्रा करेंगे .नौकरी अथवा व्यवसाय में भी सफलता हाथ आते आते निकल जायेगी.परिवार में एक दूसरे के साथ संबंध मजबूत होंगे.धन प्राप्ति के लिये किसी की खुशामद भी करनी पड़ेगी उसके बाद भी परिणाम आशाजनक नही मिलेंगे.महत्त्वपूर्ण कार्य कल तक कि लिये टालने के प्रयास करें.
🌹-वृषभ राशि
आज का दिन मिला-जुला फल देगा कभी प्रसन्न तो कभी उत्साहहीनता बनेगी.आज कठोर वाणी और क्रोध से बचें.कार्य व्यवसाय में आज मंदी का सामना करना पड़ेगा पूर्व नियोजित कार्योंसे ही अल्प धन लाभ होगा.कार्य विस्तार की योजना फिलहाल स्थगित करें निवेश करने से भी बचें आगे हानि के योग बन रहे है.परिवार में किसी के उद्दंड व्यवहार के कारण शांत वातावरण अचानक खराब होगा परिजनों में धर्य की कमी रहेगी विवेकी व्यवहार अपनाए.
🌹-मिथुन राशि
आज का दिन पुरानी बात को लेकर तनाव बना रहेगा और ग्लानि भी महसूस होगी .घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी.अपने काम निकालने की कला से आवश्यकता अनुसार लाभ बना लेंगे .कार्य व्यवसाय की उलझनों के कारण मानसिक रूप से चिड़चिड़े रहेंगे किसी की गलती का गुस्सा अन्य के ऊपर उतारने पर सम्मान में कमी आएगी.आज आपकी प्रवृति बैठकर कार्य करने की रहेगी लेकिन धन लाभ चाहते हैं तो अधिक परिश्रम करना ही पड़ेगा तभी कल से इसका लाभ उठा सकेंगे.
🌹-कर्क राशि
आज का दिन मिला जुला रहेगा .आज परिवार के सलाह ले कर ही कोई कार्य की शुरुआत करें .सेहत अच्छी रहेगी.आज विपरीत लिंगीय से बात करते समय अधिक सावधान रहें लोग आपकी गलतियां पकड़ेंगे जिनका प्रयोग समय आने पर कर आपकी परेशानि में डालेंगे.नौकरी वाले जातकों को लापरवाही के कारण नुकसान उठाना पड़ सकते हैं.धन लाभ की संभावना दिन भर लगी रहेगी.खर्च की तुलना में धन की आमद कम ही रहेगी.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन आपका उद्दंड व्यवहार हस्ते हुए इंसान को रुला देगा.जो व्यक्ति आपकी सहायता के लिये पहले तैयार था वह अचानक पीठ दिखायेगा.कार्य क्षेत्र अपर भी धन का अभाव महत्त्वपूर्ण कर्यो को अधूरा रखेगा. आज आपका मन सरल एवं सात्विक कार्यो को छोड़ अनर्गल प्रवृतियों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाएगा.नौकरी वाले लोग छोटी सी बात पर सहकर्मी अथवा अन्य व्यक्ति से भिड़ेंगे व्यवहार में नरमी लाये अन्यथा मान हानि के प्रबल योग बन रहे है.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन आपको परिश्रम का फल ना मिलने से गुस्सा आएगा.सेहत का विशेष ध्यान रखें.आज मन मे अहम की भावना रहने के कारण किसी का मार्गदर्शन भी नही लेंगे.कार्य व्यवसाय से जब भी धन लाभ की संभावना बनेगी तभी कुछ ना कुछ व्यवधान आएगा.उधार के व्यावहार आज सीमित रखें अन्यथा धन संबंधित उलझनों में पढ़ेंगे.शत्रुओं से सावधान रहें .परिवार में भी किसी से आर्थिक कारणों को लेकर खींचतान संभव है.
🌹-तुला राशि
आज के दिन सेहत आछा ताजगी बनी रहेगी.जल्द बाजी से बचें .आज आप अपनी कामनाओ को त्याग परिजनों की आवश्यकता पूर्ति पर अधिक ध्यान दें अन्यथा क्लेश हो सकता है. मेहनत इच्छाओं की तुलना में कम करेंगे ध्यान रहे आज की मेहनत कल किसी ना किसी प्रकार से वृद्धि कारक बनेगी.कार्य क्षेत्र पर ज्यादातर कार्य बिना बौद्विक श्रम किये सम्पन्न होंगे.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन सर दर्द और मानसिक रूप से कमजोर महसूस करेंगे .आज घर के बुजुर्ग अथवा वरिष्ठ नागरिको को सलाह की अनदेखी ना करें वरना बाद में पछताना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय में उतार चढ़ाव आएगा लेकिन फिर भी भाग्य का साथ मिलने से अन्य प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन ध्यान रहे प्रलोभन के चक्कर मे ये हाथ से निकल भी सकते है.सहकर्मी स्वार्थ सिद्धि के लिये मीठा व्यवहार करेंगे पूर्ति होने के बाद व्यवहार बदल जायेगा.
🌹-धनु राशि
आज के दिन बचते बचते कुछ न कुछ हानि करा सकते हैं.परिस्थितिया ठीक नहीं होने से घर मे भी कुछ ना कुछ समस्या बनी रहेगी.कार्य व्यवसाय में जोखिम लेने से बचें संतोषी वृति अपनाए बड़ी हानि से बचेंगे. सहकर्मी सामने से हितैषी बनेंगे लेकिन पीछे से गड़बड़ कर सकते है.धन की आमाद सामान्य रहेगी फिर भी उधारी के कारण हाथ मे रुकेगा नही.ज्यादा भगदौड़ करने से बचें कल से परिस्थिति अनुकूल बनने लगेगी.
🌹-मकर राशि
आज के दिन शुभ प्रसंग बनने से उत्साहित रहेंगे.आज पुरुषार्थ में कमी रहने पर भी धन लाभ के अवसर सुलभ होंगे लेकिन आपके प्रयास अनैतिक रूप से धन कमाने के अधिक रहेंगे मार्ग चाहे कोई भी हो लाभ अवश्य देकर जायेगा भले बाद में समस्या ही लाये. नौकरी वाले लोग अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें छोटी भूल भी माफी के लायक नही रहेगी.
🌹-कुंभ राशि
आज जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें वरना हाथ लगे लाभ से वंचित रह जाएंगे.व्यवसायी वर्ग कुछ समय के लिये निराशा में आकर घाटे में सौदे करने का विचार बनाएंगे लेकिन थोड़ा धैर्य रखें संध्या के समय स्थिति बदलने पर ज्यादा लाभ मिल सकता है. महिलाओं के विचार पल पल में बदलेंगे जिससे कार्य सफलता संदिग्ध रहेगी.
🌹-मीन राशि
आज के दिन आपमे धार्मिक भावनाओं का उदय होगा.घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी .परोपकार की भावना भी रहेगी.पूजा पाठ में मन लगेगा.कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादा व्यवसाय नही रहेगा.किसी बाहरी व्यक्ति से नोक झोंक होगी व्यर्थ के विवादों से बचें अन्यथा अपने हित साधने भारी पड़ेंगे.नौकरी पेशा जातकों के लिए समय अनुकूल है .पदौन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.