Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
लाइफस्टाइल
राजा राम | Jul 28, 2025, 10:15 PM IST
1.दिमाग तेज चले और फोकस लंबे समय तक बना रहे
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिमाग तेज चले और फोकस लंबे समय तक बना रहे, तो कुछ आसान एक्टिविटीज को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करना बहुत जरूरी है. ये एक्टिविटीज न सिर्फ दिमाग को तेज बनाती हैं, बल्कि आपकी याददाश्त और कॉन्सन्ट्रेशन को भी बेहतर करती हैं.
2.नई चीजें सीखना
किसी नई भाषा को सीखना, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना या कोई नया स्किल सीखना दिमाग के लिए एक्सरसाइज जैसा काम करता है. इससे ब्रेन में नए न्यूरल कनेक्शंस बनते हैं जो याददाश्त और सोचने की ताकत को बढ़ाते हैं.
3.दिमागी खेल खेलें
क्रॉसवर्ड, सुडोकु, पजल्स या लॉजिक गेम्स जैसे ब्रेन गेम्स आपके सोचने के तरीके को शार्प बनाते हैं. ये गेम्स दिमाग को सक्रिय रखने में मदद करते हैं और पैटर्न को पहचानने की क्षमता बढ़ाते हैं.
4.कार्ड गेम्स आजमाएं
पोकर, सॉलिटेयर या रम्मी जैसे ताश के खेल न केवल मजेदार होते हैं, बल्कि ये आत्म-नियंत्रण, रणनीतिक सोच और मेमोरी पावर को भी बढ़ाते हैं.
5.डांस और फिजिकल एक्टिविटी करें
साल्सा, जुम्बा या किसी भी नए डांस को सीखना दिमाग की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाता है. यह मूड को अच्छा करता है और दिमाग को तनाव से मुक्त रखता है.
6.रोजाना गणित और शब्दों से खेलें
हर दिन 5 मिनट मानसिक गणित (Mental Math) करें. इससे फोकस और मेमोरी दोनों मजबूत होते हैं. साथ ही रोजाना 2 नए शब्द सीखने की आदत बनाएं, इससे भाषा की समझ और ब्रेन एक्टिविटी बढ़ती है.