Tea And Ulcers: अल्सर का कारण बन सकती है खाली पेट चाय पीने की आदत! जानें क्या है इसका इलाज
Hair Fall Stop Remedies: झड़ते बालों से परेशान तो अपनाएं ये 5 असरदार उपाय, बंद हो जाएगा हेयर फॉल
NEET PG 2025: NBEMS ने जारी किया नीट पीजी का एडमिट कार्ड, natboard.edu.in पर ऐसे करें करें डाउनलोड
कपल्स के बीच चल रहा Sleep Divorce का नया ट्रेंड, जानें क्यों ले रहे हैं नींद का तलाक?
Rajasthan Jet Result 2025: राजस्थान जेईटी का रिजल्ट jetskrau2025.com पर हुआ जारी, ऐसे चकें चेक
लाइफस्टाइल
ऋतु सिंह | Jul 14, 2025, 06:24 AM IST
1.छोटी उम्र में चश्मे की ज़रूरत क्यों पड़ती है?
बच्चों की आंखों पर सबसे पहले नवजात अवस्था में असर पड़ता है, जब उन्हें पीलिया से बचाव के लिए मशीन में रखा जाता है. उसके बाद मोबाइल और टीवी का ज़्यादा इस्तेमाल आंखों पर बुरा असर डालता है. यही वजह है कि छोटी उम्र में ही नज़र कमज़ोर हो जाती है और चश्मा लगाना पड़ता है.
2.घरेलू उपाय जो आंखों की रोशनी बढ़ा सकते हैं
अगर आप भी कमज़ोर नज़र से परेशान हैं और आपके चश्मे का नंबर लगातार बढ़ रहा है, तो आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. हर्ष द्वारा सुझाया गया यह घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए इन चीजों को मिलाकर चूर्ण तैयार कर लें. घरेलू उपाय जो आंखों की रोशनी बढ़ा सकते हैं: अगर आप भी कमज़ोर नज़र से परेशान हैं और आपके चश्मे का नंबर लगातार बढ़ रहा है, तो आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. हर्ष द्वारा सुझाया गया यह घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए इन चीजों को मिलाकर चूर्ण तैयार कर लें.
3.आयुर्वेदिक चूर्ण से होगी नजर ठीक
अगर आपकी भी नज़र कमज़ोर है और आपके चश्मे का नंबर लगातार बढ़ता जा रहा है, तो आयुर्वेदिक विशेषज्ञ द्वारा सुझाया गया यह घरेलू उपाय आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है. इसके लिए इन चीज़ों को मिलाकर पाउडर बना लें.
4.आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए यह चूर्ण बनाएं
इस चूर्ण को बनाने के लिए बादाम, काली मिर्च, सौंफ, छोटी इलायची और दानेदार चीनी लें. इन सबको बारीक पीस लें. इस चूर्ण का आधा-आधा चम्मच सुबह, दोपहर और शाम सेवन करें. कुछ ही दिनों में आपकी आंखों की रोशनी बढ़ने लगेगी.
5.आंखों की सफ़ाई और व्यायाम:
भोजन के बाद मुंह को पानी से धोने और आंखों को ठंडे पानी से धोने से भी दृष्टि मज़बूत होती है. इसके साथ ही आंखों को ऊपर-नीचे, दाएँ-बाएँ घुमाने जैसे कुछ आसान व्यायाम भी फ़ायदेमंद होते हैं.
6.जालीदार चश्मे भी मददगार
जिन लोगों को आंखों का व्यायाम करने में दिक्कत होती है, वे बाज़ार से बिना लेंस वाले जालीदार चश्मे खरीद सकते हैं. इनमें छोटे-छोटे छेद होते हैं, जो आंखों को आराम देते हैं और दृष्टि सुधारने में मदद करते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.