शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
लाइफस्टाइल
आज हम आपको ऐसी शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं जो असल जिंदगी की हीरो हैं और वह अपनी जिंदगी दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जी रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली रितु नारंग समाज के प्रति अपने समर्पण से मिसाल बन चुकी हैं...
आपने फिल्मों के 'हीरो' को तो जरूर देखा होगा लेकिन असल जिंदगी का हीरो वही होता है जो दूसरों के लिए अपना जीवन न्योछावर कर देता है. आज हम आपको ऐसी शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं जो असल जिंदगी की हीरो हैं और वह अपनी जिंदगी दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जी रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली रितु नारंग समाज सेवी और योग प्रशिक्षक हैं. वह समाज के प्रति अपने समर्पण से मिसाल बन चुकी हैं. कोरोना काल के दौरान उन्होंने शेल्टर होम में योग, ध्यान और मोटिवेशनल वर्कशॉप कराकर लोगों की काफी मदद की थी. फिलहाल वह लड़कियों और महिलाओं के उत्थान के लिए उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप सशक्त बनाने के लिए काम कर रही हैं.
रितु स्वच्छ भारत मिशन, नशा मुक्त भारत जैसे अभियानों का भी हिस्सा रही हैं. साल 2017 में नगर निगम मुरादाबाद ने उन्हें स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. वह स्कूलों, कॉलोनियों और शहर के दूसरे जगहों पर साफ-सफाई के लिए बच्चों और बड़ों को प्रेरित करती हैं. इतना ही नहीं वह साल 2011 से नशा मुक्त अभियान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. वह नशे की आदत से जूझ रहे लोगों को प्राणायाम, ध्यान योग से नशे से मुक्त होने की और अपने जीवन की सही दिशा की ओर जाने की प्रेरणा दे रही हैं.
रितु नारंग चुनाव के दौरान लोगों को वोट देने के लिए भी प्रेरित करती हैं. साल 2017 और 2022 में इलेक्शन कमीशन ने उन्हें वोट अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए डिस्टिक्ट आइकॉन बनाया. इस दौरान उन्होंने स्कूल, कॉलेज, एक्सपोर्ट फर्म, मेडिकल कॉलेज फैक्ट्री, हॉस्पिटल, शोरूम में सैकड़ों सभाएं करके लाखों लोगों को अपने वोट के अधिकार के लिए प्रेरित किया जिससे वोट प्रतिशत में भी काफी इजाफा हुआ. उनके इन कामों के लिए उन्हें तत्कालीन डीएम से प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. रितु पंडित रविशंकर की आर्ट ऑफ लिविंग से साल 2011 से जुड़ी हैं और वहां की टीचर हैं.
डीएनए वीमेन अचीवर्स अवार्ड्स 2025 उन प्रयासों, रणनीतिक योजना और दृढ़ संकल्प को मान्यता देता है, जिसने महिलाओं को आगे बढ़ने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए सशक्त बनाया है. हमने सर्वश्रेष्ठ महिला अचीवर्स की पहचान की है और एक भव्य कार्यक्रम में उनकी सफलता का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं. हमारे साथ इस मुहीम जुड़ें क्योंकि हम उन महिलाओं की सराहना करते हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.