शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
लेटेस्ट न्यूज
अपनी बहन के साथ एक शॉपिंग मॉल में खरीदारी के दौरान महिला स्टूडेंट ने चॉकलेट चुरा ली थी, लेकिन बाहर आते समय वह पकड़ी गई थी.
डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर (Alipurduar) जिले में एक कॉलेज गोइंग महिला स्टूडेंट ने अपना वीडियो वायरल होने पर सुसाइड कर ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला ने एक शॉपिंग मॉल में चॉकलेट चोरी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने से वह बेहद शर्मिंदा थी. इसी शर्मिंदगी में उसने सुसाइड कर ली. पुलिस के मुताबिक, उसका शव जयगांव पुलिस स्टेशन (Jaigaon police station) के सुभाष पल्ली (Subhas Pally) एरिया में रविवार को अपने ही घर की छत के कुंडे से लटका मिला.
पढ़ें- Saudi Arabia में भारतीय इंजीनियर्स का काम करना अब मुश्किल, लगा दी गई है ये नई शर्त
ग्रेजुएशन के तीसरे वर्ष की स्टूडेंट थी मृतका
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका ग्रेजुएशन के तीसरे साल की स्टूडेंट थी. जयगांव पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज प्रबीर दत्ता ने बताया कि उसके शव को कुंडे से उतारने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हत्या के कारण की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है.
29 सितंबर को गई थी शॉपिंग मॉल
मृतक स्टूडेंट के पिता ने बताया कि वह 29 सितंबर को अपनी बहन के साथ घर के समीप ही एक शॉपिंग मॉल में गई थी. वहां उसे बाहर निकलते समय चॉकलेट चुराने के आरोप में पकड़ लिया गया. अपने पास चॉकलेट मिलने पर उसने स्टोर अथॉरिटी से माफी मांगी थी और चॉकलेट की कीमत चुका दी थी. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था और ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए. इन वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट कर रहे थे, जिससे वह बेहद परेशान हो गई थी. इसी परेशानी में उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
पढ़ें- चीन में iPhone फैक्ट्री से बाउंड्री कूदकर भाग रहे कर्मचारी, जानिए क्या है वजह
शॉपिंग मॉल के बाहर पहुंची भड़की हुई भीड़
शॉपिंग मॉल में बने वीडियो के कारण स्टूडेंट के सुसाइड करने की खबर फैलने पर उसके घर के आसपास के लोग भड़क गए. लोगों की भीड़ शॉपिंग मॉल के बाहर पहुंच गई और प्रदर्शन करने लगी. भीड़ ने यह वीडियो बनाने वाले और उसे ऑनलाइन पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. शॉपिंग मॉल अथॉरिटी ने हालांकि अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.