आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
राज्य
Gangster Vikas Dubey: कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के लखनऊ के घर को पुलिस ने सील कर दिया है. लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर ऐक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. पुलिस ने उनकी पत्नी ऋचा दुबे को कानपुर के कोर्ट में स्पष्टीकरण देने के लिए 90 दिनों की मोहलत दी है...
डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर के बिकरू गांव में जुलाई 2020 में 8 पुलिस वालों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) की लखनऊ की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है. लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर ऐक्ट के तहत यह कार्रवाई की. पुलिस ने उनकी पत्नी ऋचा दुबे को कानपुर के कोर्ट में स्पष्टीकरण देने के लिए 90 दिनों की मोहलत दी है. स्पष्टीकरण ना देने की स्थिति में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
लखनऊ के कृष्णा नगर थाने के प्रभारी आलोक राय ने बताया कि विकास दुबे का मकान लखनऊ के इंद्रलोक नगर में है. उन्होंने बताया कि विकास दुबे के खिलाफ गैंग्सटर ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. आलोक राय ने बताया कि मई में कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं. अब प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम गुरुवार की शाम विकास दुबे के घर पहुंची और प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया.उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कानपुर के जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई. ध्यान रहे कि विकास दुबे के खिलाफ कानुपर में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वैसे पुलिस ने इसी साल मई में विकास दुबे की कानपुर में करीब 67 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.
गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में जुलाई 2020 में विकास दुबे के गुर्गों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. इस घटना में 8 पुलिस वाले मारे गए थे. घटना के बाद मौके से विकास दुबे फरार हो गया था. बाद में एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से उसे अरेस्ट किया था.
उत्तर प्रदेश की पुलिस जब उसे वापस कानपुर लेकर आ रही थी तो रास्ते में उसने भागने की कोशिश की जिसके बाद मुठभेड़ में मार गिराया गया. हालांकि, इस मुठभेड़ पर सवाल भी उठे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं