भारत
Weather Forecast: दिल्ली में गुरुवार से ही पारा चढ़ना शुरू हो गया है, जिसके आज और ज्यादा ऊपर जाने की संभावना है. अगले 5 दिन तक तापमान के बढ़ने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी आज से तापमान बढ़ने की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन बिहार में अभी चक्रवाती प्रभाव बना हुआ है.
Weather Forecast: चक्रवाती प्रभाव खत्म होने और उत्तर-पश्चिम से शुष्क हवाएं चलने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में अब पारा चढ़ना शुरू हो गया है. दिल्ली-NCR में भी गुरुवार से पारा ऊपर जाना शुरू हुआ था, जिसके शुक्रवार (6 जून) को भी जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. दिल्ली-NCR और उसके आसपास के इलाकों में आज झुलसाने वाली गर्मी पड़ सकती है और यह प्रभाव अगले 5 दिन तक बना रह सकता है. इस दौरान पारा लगातार ऊपर जाएगा. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में भी गर्मी का भीषण असर रहेगा, लेकिन बिहार में अभी भी चक्रवाती प्रभाव एक्टिव रहने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल आज भी राहत बनी रह सकती है. कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. बिहार में भी झमाझम बारिश जारी रहेगी.
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम (Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में शुक्रवार को लू चलने का अलर्ट तो जारी नहीं किया है, लेकिन गर्म हवाएं सतह के करीब रहेंगी. इसके चलते गर्मी झुलसाने वाला अहसास दे सकती है. आसमान में 6 से 10 जून तक हल्के बादल दिखने की संभावना IMD ने जताई है, लेकिन उसका अनुमान है कि अगले दो दिन राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. गर्मी का बढ़ना लगातार जारी रहेगा और राजधानी का तापमान अगले 1-2 दिन में 42 डिग्री सेल्सियस के पार कर जाएगा. पहले 7 से 10 जून तक सतह के करीब तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई थी. इससे तापमान में राहत मिल सकती थी, लेकिन बदलते प्रभाव के चलते अब यह अनुमान खारिज कर दिया गया है.
लखनऊ में कैसा रहेगा आज का मौसम (Lucknow mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega)
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में दिल्ली-NCR जैसा ही गर्म मौसम देखने को मिलेगा, लेकिन मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम सुहावना रहने की संभावना है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार को आंधी के साथ भारी बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ है, जिसके शुक्रवार को भी बने रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह आज भी बारिश हो सकती है. हालांकि अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ने के आसार हैं और पारे में 5-6 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
बिहार में फिलहाल गर्मी से रहेगी राहत
बिहार में पिछले कुछ दिन से चक्रवाती प्रभाव एक्टिव है. इसके चलते राज्य का मौसम बदला हुआ है और गर्मी से राहत मिली हुई है. कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई है. IMD का अनुमान है कि यह असर अगले 1-2 दिन बना रहेगा. हालांकि इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिलहाल सीमांचल समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं.
पहाड़ों पर जाना चाहिए या नहीं?
मौसम विभाग ने पहाड़ों को लेकर कोई अलग अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है, लेकिन फिलहाल पहाड़ पर सफर करने में कोई रिस्क नहीं है. जम्मू-कश्मीर, बाल्टिस्तान और गिलगित में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों में पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी इलाकों समेत सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.