भारत
Weather Forecast: दिल्ली-NCR के मौसम में पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने की कोशिश के चलते नमी का असर बढ़ रहा है. इसके चलते 43-44 डिग्री सेल्सियस की गर्मी 50-52 डिग्री सेल्सियस जैसा भट्टी में तपने का अहसास दे रही है. समूचे उत्तर भारत में मौसम विभाग ने आज भी भीषण हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है.
Weather Forecast: पिछले 5 दिन से लगातार भट्टी की तरह तप रहे दिल्ली-NCR के मौसम ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार का दिन गर्मी के अहसास के लिहाज से यानी हीट इंडेक्स पर सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा है. इसके लिए दिल्ली-NCR के वातावरण में बढ़ रही नमी को कारण माना जा रहा है. शुक्रवार (13 जून) को भी दिन में हीटवेव का प्रभाव बरकरार रहने के आसार हैं, लेकिन रात के समय थोड़ा मौसम बदल सकता है. इससे पिछले कई दिन से बनी 'वार्म नाइट कंडीशंस' में राहत मिल सकती है, जो रात के समय भी झुलसाने वाली गर्मी का कारण बनी हुई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि हीटवेव का प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में अगले 2-3 दिन तक बना रहेगा. उसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आज से बारिश और बेहद तेज तूफानी हवाओं के भी आसार जताए हैं.
हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने दिया है ये अलर्ट
दिल्ली से उत्तराखंड-हिमाचल तक आज बारिश का अलर्ट
IMD का अनुमान है कि 13 से 17 जून के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बेहद तेज गति का तूफान आ सकता है. इस दौरान हवाओं की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा से शुरू होकर 70 किलोमीटर प्रति घंटा के पार तक जा सकती है. उत्तराखंड में 18 जून तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड वाली तूफानी हवाओं के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 18 जून तक बेहद भारी बारिश होने के भी आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 जून तक तूफानी हवाओं के साथ ही बारिश होने के आसार बन रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान में 14 से 18 जून के बीच धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं.
दिल्ली-NCR में ऐसा रहा है गुरुवार का तापमान
दिल्ली में गुरुवार को सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन मुंगेशपुर में तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 40 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-NCR में सबसे ज्यादा गर्म फरीदाबाद रहा है, जहां का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.