भारत
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में पारे का स्तर 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन हवा में बढ़ती नमी के कारण लोगों को 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा वाली गर्मी जैसा अहसास हो रहा है. यह हालत गुरुवार को दिन में और ज्यादा खराब हो सकते हैं. हालांकि शाम को राहत मिलने की संभावना जताई गई है.
Weather Forecast: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का भीषण प्रकोप गुरुवार (12 जून) को भी जारी रहेगा. गुरुवार सुबह से ही सूरज ने आग बरसानी शुरू कर दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण हीटवेव चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-NCR में तापमान के साथ ही मौसम में नमी भी बढ़ रही है. इसके चलते पारा अपने स्तर से कई डिग्री ज्यादा का अहसास दे रहा है. बुधवार को भी दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, लेकिन उसका अहसास 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का हो रहा था. यह हालात गुरुवार को और ज्यादा खराब हो सकते हैं. इसके चलते मौसम विभाग ने घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी भीषण गर्मी के चलते ऑफिस आने-जाने वालों के लिए बेहद परेशानी खड़ी हो रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार शाम से हालात पलट सकते हैं और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली तूफानी हवाओं के कारण गर्मी में राहत मिल सकती है. उत्तर प्रदेश के दिल्ली के करीब पश्चिमी इलाके में भी भीषण लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे, लेकिन पूर्वी इलाके में आसमान में बादलों के चलते राहत मिल सकती है.
दिल्ली-NCR में होगा भट्टी में भुनने जैसा अहसास
IMD का अनुमान है कि दिल्ली-NCR के मौसम में नमी का स्तर बढ़ने की प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रहेगी. इसके चलते गर्मी का तीखापन और ज्यादा महसूस हो सकता है. दोपहर 12 बजे के आसपास घर से बाहर निकलने पर भट्टी में भुनने जैसी हालत हो सकती है. ऐसे में घर से बाहर देखकर निकले. तापमान आज भी 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, लेकिन इसका अहसास 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का होगा.
शाम के समय बदल सकते हैं हालात
दिल्ली-NCR में IMD ने गुरुवार शाम के समय से मौसम का रुख बदलने की उम्मीद जताई है. फिलहाल रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है, जिससे रात में भी भीषण गर्मी हो रही है. लेकिन IMD के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि गुरुवार शाम को करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली तूफानी हवाएं चलेंगी, जिनके साथ हल्की बारिश भी होने के आसार हैं. इससे तापमान में थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि शुक्रवार (13 जून) को दिन में फिर से भीषण हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन कल भी रात में हल्की बारिश होने से तापमान फिर नीचे आएगा. इसके बाद अगले कुछ दिन हल्की बारिश रोजाना होने से अधिकतम तापमान गिरकर 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास आने की संभावना है.
पूर्वी यूपी में मिलेगी राहत, पश्चिम में झुलसेंगे लोग
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में मौसम विभाग ने बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जिससे गर्मी में राहत मिल सकती है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने से भी तापमान में राहत मिलेगी और तेज हवाएं भी चलेंगी. इसके उलट पश्चिमी यूपी के मेरठ, बागपत, संभल, हापुड़, अमरोहा, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं आदि जिलों में भीषण लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं.
बिहार में कुछ जिलों में बारिश की संभावना
भीषण गर्मी से जूझ रहे बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, गोपालगंज और सीवान में हल्की बारिश हो सकती है. राज्य के बाकी हिस्सों में तेज धूप के कारण गर्मी का भीषण स्तर बना रहेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.