शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
Emergency Landing: अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का क्या कारण था? कुछ यात्रियों ने इसे मेडिकल इमरजेंसी बताया है, जबकि कुछ लोगों ने विमान में टेक्निकल ग्लिच होने की बात कही है.
Emergency Landing: लंदन से मुंबई आ रही वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस की फ्लाइट 16 घंटे से ज्यादा समय से तुर्किए के एक रिमोट एयरपोर्ट पर अटकी हुई है. इस फ्लाइट में 200 से ज्यादा भारतीय यात्री सवार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट नंबर VS 358 को लंदन से मुंबई आते समय तुर्किए के दियाबाकिर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. यह लैंडिंग विमान में एक यात्री के साथ मेडिकल इमरजेंसी होने के चलते की गई थी. रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि यह एयरपोर्ट ऐसे विमान के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है. इसके चलते विमान वहीं अटक गया है. हालांकि सत्यम सुराना नाम के एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब इस मुद्दे पर एक्टिव हो गए हैं और केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने भी हालात से निपटने के लिए एक नोडल अफसर नियुक्त किया है.
उतरते समय विमान में आ गई तकनीकी खराबी
मीडिया रिपोर्ट्स में यात्रियों के हवाले से दावा किया गया है कि विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण ऐसे एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा है, जो विमान संचालन के लायक नहीं था. न्यूज 18 की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया है कि एक पैसेंजर को उड़ान के दौरान पैनिक अटैक आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. तुर्किए का एयरपोर्ट इतने बड़े एयरक्राफ्ट को संचालित करने लायक नहीं है. इसके चलते उतरते समय विमान में एक तकनीकी खराबी आ गई.
16 घंटे बाद भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाई एयरलाइंस
रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों का कहना है कि उन्हें अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी यात्रा आगे कब शुरू होगी, क्योंकि वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस ने 16 घंटे बाद भी फ्लाइट को रिज्यूम करने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की घोषणा नहीं की है. एक अन्य यात्री ने रिपब्लिक से बातचीत में कहा,'हम आधी खाली टर्मिनल बिल्डिंग में बिना किसी कम्युनिकेशन के अटके हुए हैं. हमारे साथ छोटे बच्चे और औरतें हैं और कुछ बीमार लोग हैं. हमें कल (बुधवार) शाम साझा किए गए दो हैंडआउट्स के अलावा किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. हमें लैंड हुए यहां करीब 14 घंटे हो चुके हैं.
पिछले महीने आधे रास्ते से वापस लौट गया था भारत आ रहा विमान
पिछले महीने भी भारत आ रहे एक विमान के यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा था. शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट नंबर AI126 को आधे रास्ते से वापस शिकागो लौटना पड़ा था. विमान के वापस लौटने का कारण उसकी एक लैवेटरी को छोड़कर बाकी सारे टॉयलेट जाम हो जाना बताया गया था. बाद में एयर इंडिया ने एक बयान में कहा था कि यह घटना लोगों द्वारा टॉयलेट में पॉलीथिन बैग और कपड़े जैसी चीजें भी फ्लश आउट कर देने के कारण हुई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.