शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
Shocking News: पुड्डूचेरी के इस केस में मृतक चिकन शॉप पर काम करता था, लेकिन एक्सीडेंट के चलते वह चलने-फिरने में लाचार होने के कारण कर्ज नहीं चुका पा रहा था.
Shocking News: निजी साहूकारों के कर्ज के जाल में फंसकर अपनी जान गंवाने वालों की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. पुड्डुचेरी में चिकन शॉप पर काम करके परिवार का पेट पाल रहे एक युवक ने कर्ज नहीं चुकाने पर हुए उत्पीड़न से तंग आकर सुसाइड कर ली है. मृत युवक साउथ सिनेमा स्टार थलपति विजय की तरफ से हालिया लॉन्च राजनीतिक दल TVK का पदाधिकारी था. 33 साल का युवक एक्सीडेंट के चलते चलने-फिरने में लाचार हो गया था और इसके चलते वह कर्ज की किस्तें नहीं चुका पा रहा था. इस कारण निजी साहूकार उसे तंग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, मृतक विक्रम ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने कई साहूकारों का नाम लिखते हुए उनके उत्पीड़न को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस अधिकारी यह देखकर हैरान हैं कि युवक ने महज 3.8 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसके लिए उससे केवल ब्याज के तौर पर हर महीने 38,000 रुपये की भारी-भरकम रकम वसूली जा रही थी. यह करीब 10% मासिक सपाट ब्याज बैठता है. एक अन्य साहूकार महज 30,000 रुपये के कर्ज के लिए उससे हर महीने 6,000 रुपये का मोटा ब्याज वसूल रहा था.
साहूकार ने ब्याज के बदले मांगी थी पत्नी और बेटी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विक्रम ने अपने सुसाइड नोट में साहूकारों का नाम लिखते हुए उनके द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न का विस्तार से जिक्र किया है. उसने एक साहूकार पर बकाया नहीं चुका पाने की स्थिति में विक्रम से पत्नी और बेटी को भेज देने की मांग की थी. एक्सीडेंट के कारण विक्रम के हाथ-पैर और रीढ़ की हड्डी में चोट आने से वह चलने-फिरने में लाचार हो गया था और बिस्तर पर पड़ा था. इसके चलते कर्ज ने उसके परिवार की कमर तोड़ दी थी. उसका परिवार साहूकारों के खौफ में जी रहा था, जिनका उत्पीड़न और बदतमीजी लगातार बढ़ती जा रही थी. इसके चलते विक्रम ने जान देने को ही आखिरी रास्ता मानते हुए सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठा लिया.
एक्टर विजय से की मार्मिक अपील
विक्रम साउथ सिनेमा स्टार विजय की हाल ही में लॉन्च पार्टी तमिलागा वेट्टरी कझागम (TVK) का स्थानीय पदाधिकारी थी. विक्रम ने अपने सुसाइड नोट में विजय के लिए भी एक मार्मिक अपील लिखी है. उसने एक्टर से इस अपील में उसकी पत्नी और बेटी का ध्यान रखने की अपील की है.
विक्रम की सुसाइड से सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा
विक्रम की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर बेहद नाराज दिखाई दिए हैं. लोगों ने अवैध मनीलॉन्ड्रिंग पर शिकंजा कसने और निजी साहूकारों पर कार्रवाई करने और पीड़ित के परिवार को न्याय देने की मांग अथॉरिटी से की है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सुसाइड नोट में जिन साहूकारों के नाम लिखे गए हैं, उनकी पहचान की जा रही है. अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले ने एक बार फिर तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कुछ इलाकों में अनियंत्रित सूदखोरी को लेकर चिंता जगा दी है. इन इलाकों में अवैध सूदखोरी नेटवर्क कानूनी दायरों को तोड़कर चलाया जा रहा है, जिसका निशाना आमतौर पर छोटे उद्यमी और कमजोर परिवार बनते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.