आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
भारत
मंदसौर में अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर है. यहां 1008 शिवलिंग की आकृति वाले शिवलिंग की स्थापना की जानी थी.
डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित पशुपतिनाथ शिव मंदिर में एक शिवलिंग की स्थापना की जानी थी. शिवलिंग काफी भारी था, ऐसे में मंदिर के जल प्रांगण में यह शिवलिंग स्थापित करने में सबके पसीने छूट रहे थे. यहां तक कि वहां उपस्थित इंजीनियर का दिमाग भी काम नहीं कर रहा था. इस दौरान एक मुस्लिम मिस्री की तरकीब काम आई. अब मिस्त्री के इस आइडिया की जिले में ही नहीं देश भर में तारीफ हो रही है.
क्या थी मुश्किल
मंदसौर में अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर है. यहां 1008 शिवलिंग की आकृति वाले शिवलिंग की स्थापना की जानी थी. इस शिवलिंग की स्थापना के लिए गुजरात से जलाधारी बनवाकर लाई गई थी. इसका वजन करीब साढ़े तीन टन बताया जाता है. वहीं शिवलिंग का वजन करीब डेढ़ टन है. जब शिवलिंग को इस जलाधारी में स्थापित करने की बारी आई तो शिवलिंग वहां तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही थी. इंजीनियर भी कुछ सोच नहीं पा रहे थे कि क्या किया जाए.
क्या था मिस्त्री का आइडिया
वहां मौजूद मकबूल हुसैन नाम के एक मिस्री ने जब यह मुश्किल देखी तो उन्हें एक आइडिया आया. इस आइडिया को डरते हुए उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से शेयर किया तो सभी को यह आइडिया भा गया. मकबूल ने कहा कि अगर बर्फ के ऊपर शिवलिंग को रखा जाए तो बर्फ पिघलने के साथ-साथ धीरे-धीरे शिवलिंग जलाधारी के अंदर चला जाएगा. यह आइडिया सबको जम गया और फिर ऐसा ही किया गया.
7 साल में लिखीं 10 लाख से ज्यादा चिट्ठी, PM Modi के नाम भी इनसे ख़त लिखवाते हैं लोग
कैसे हुई स्थापना
मकबूल के आइडिया पर बर्फ मंगवाकर उसे एक गोलाकार में काटते हुए उस पर शिवलिंग रख दिया गया. जैसे-जैसे बर्फ पिघलती गई शिवलिंग अपनी जगह लेता गया. इसके बाद सबने मकबूल हुसैन की तारीफ भी की. दरअसल मकबूल कई मंदिर बनाने में मिस्त्री का काम कर चुके हैं. वह कभी स्कूल नहीं गए, लेकिन सऊदी अरब में बतौर मिस्री 8 साल तक काम कर चुके हैं.
बताया जा रहा है कि चारों ओर से खंबे होने के कारण क्रेन अंदर नहीं आ पा रही थी. वहीं शिवलिंग के बेलनाकार होने की वजह से स्थापित करने में भी परेशानी हो रही थी. ऐसे में जब मकबूल का आइडिया मिला तो भी इसे फिट करने में लगभग 14 घंटे का वक्त लग गया.
World Radio Day: रेडियो सुनने के लिए बनवाना पड़ता था लाइसेंस, 42 साल पहले कुछ ऐसे थे नियम