आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
भारत
गुरुग्राम में यह गैंग बीते 6 महीनों से एक्टिव था. अपराधी कैब बुक करने के बाद सुनसान जगहों पर ले जाकर ड्राइवरों को मार डालते थे.
डीएनए हिंदी: गुरुग्राम (Gurugram) में बदमाशों का एक ऐसा गैंग एक्टिव था जो गाड़ियां चुराने के लिए कैब ड्राइवरों (Cab Drivers) की हत्या करता था. सुनसान जगहों पर जब बदमाश गाड़ियां लूटने में कामयाब नहीं होते तो कैब ड्राइवर को गोली मार देते थे. बदमाश पहले कैब बुक करते थे फिर गाड़ी को दूर सुनसान इलाके में ले जाते थे. वहां ड्राइवर को गोली मारकर कैब लेकर फरार हो जाते थे. हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने मंगलवार को गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. अब इस केस से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं.
यह गैंग पूरे हरियाणा में एक्टिव था. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि लूटी हुई गाड़ी से ही आगे की मंजिल भी तय करते थे. बदमाश, ड्राइवर के पास पड़ी चीजों, कैश और मोबाइल को भी लूट लेते थे. पुलिस ने आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. शुरुआती पूछताछ में बदमाशों ने यह मान लिया है कि इसी अंदाज में पहले भी उनका गैंग वारदातों को अंजाम दे चुका है.
Road Rage Case: नर्सिंग स्टाफ की डंडे से की थी पिटाई, पुलिसकर्मी सस्पेंड
6 महीने में 3 ड्राइवरों का कर चुके हैं कत्ल
पुलिस के मुताबिक यह गैंग बीते 6 महीनों से इसी तरह काम कर रहा था. गुरुग्राम में ही अपराधी तीन कैब ड्राइवरों का कत्ल कर चुके हैं. पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया.
कैसे सुलझी क्राइम मिस्ट्री?
गुरुग्राम पुलिस ने 56 वर्षीय एक कैब चालक की हत्या के मामले में एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. कैब चालक का शव रविवार को गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के पास मिला था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक ही पैटर्न नजर आया. गिरफ्तार आरोपी एक अंतर्राज्यीय गिरोह से ताल्लुक रखते हैं जो कैब बुक करके ड्राइवरों का कत्ल करता था. पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि गुरुग्राम में हत्या के 3 मामले भी सुलझ गए हैं.
Haryana में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, टार्गेट पर था पंजाब
कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल, उसकी प्रेमिका रेखा, विनोद, जीतू, रवि और राहुल के तौर पर हुई है. गैंग का सरगना विशाल है. विशाल और रेखा दिल्ली से हैं वहीं विनोद, जीतू, रवि और राहुल राजस्थान के जयपुर से हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच में पता लगाया है कि विशाल और राहुल ने रविवार को दिल्ली के महिपालपुर के कैब ड्राइवर अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद गुरुग्राम में नेशनल हाईवे-48 के पास साउदर्न पेरिफेरल रोड पर उसका शव फेंक दिया था. पुलिस ने कहा कि मामले में महिला की भूमिका का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस पड़ताल कर रही है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
और भी पढ़ें-
Rajasthan: धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने वाली महिला गिरफ्तार, बोली- पैसा दो वरना रेप केस में फंसा दूंगी
Surat: 8 महीने की बच्ची से हैवानियत, Caretaker ने पीटा, ब्रेन हेमरेज होने से हालत गंभीर