शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
Ghaziabad To Goa Flight: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के अलावा अब बेंगलुरू और कोलकाता के लिए भी फ्लाइट उपलब्ध हैं. जल्दी ही कई अन्य शहरों की फ्लाइट शुरू होने की भी घोषणा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने शनिवार को की है.
Ghaziabad To Goa Flight: यदि आप दिल्ली-NCR में नोएडा, मेरठ, बागपत या हापुड़ में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. अब आपको गोवा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) जाने की जरूरत नहीं है. गाजियाबाद से ही गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. गाजियाबाद-गोवा के बीच पहली फ्लाइट ने शनिवार को हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से उड़ान भरी है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने इस फ्लाइट को हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल से हरी झंडी दिखाकर टेक ऑफ कराया है. मंत्री ने शनिवार को हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए भी पहली सीधी फ्लाइट को रवाना किया है. रविवार से बेंगलुरु के लिए भी यहां से फ्लाइट शुरू हो जाएगी.
अयोध्या-बनारस के लिए भी जल्द शुरू होगी सेवा
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने शनिवार को यह भी घोषणा की कि जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू कराई जाएगी. इससे इन तीनों शहरों में जाने वाले तीर्थयात्रियों को कुछ घंटों के अंदर वहां पहुंचने की सुविधा मिलेगी और लोग एक दिन की छुट्टी में भी इन तीर्थों पर घूमकर वापस आ पाएंगे. मंत्री ने यह भी बताया कि हिंडन एयरपोर्ट से 22 मार्च को जम्मू और चेन्नई के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी. साथ ही उस दिन से बेंगलुरु के लिए भी दिन में फ्लाइट एक से बढ़ाकर दो कर दी जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अभी हिंडन से छोटे विमान उड़ान भर रहे हैं, लेकिन जल्द ही यहां से 180 सीटर विमान भी टेक ऑफ करेंगे. अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट की शुरुआत होते ही पश्चिमी यूपी के सभी शहरों को कहीं जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
गोवा की पहली फ्लाइट में गए सांसद और विधायक
हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल से शनिवार को गोवा के लिए पहली फ्लाइट ने टेक ऑफ किया. इस फ्लाइट में 70 पैसेंजर गोवा गए, जिनमें आम लोगों के अलावा गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और विधायक अजीत पाल त्यागी व विधायक संजीव शर्मा भी शामिल रहे. एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि पहली बार यहां से व्यावसायिक विमान उड़ान भरेगा, जिसे लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
Hindon Airport stands as a testament to the success of the UDAN scheme, which is the vision of Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji. I am grateful for the enthusiasm witnessed here and sincerely appreciate the Ministry of Defence for their support and cooperation for this airport.… pic.twitter.com/RVbrZrdbnZ
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) March 1, 2025
गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु की फ्लाइट्स का टाइम-टेबल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.