भारत
राजधानी दिल्ली और कई राज्यों में मौसम बदल रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड और दिन में होने वाली धूप गर्मी एहसास दे रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर भारत में हल्की ठंड वाला मौसम जारी है, लेकिन दोपहर में खिल रही धूप गर्मी का एहसास दे रही है. फरवरी के महिने में ही लोगों को मई वाली गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश में एक चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है, जिसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश में 15 फरवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. दिल्ली की बात करें तो अभी कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. आज मंगलवार और कल बुधवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. दिन में तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मंगलवार, 11 फरवरी से शुक्रवार तक बारिश होने की संभावना है. असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना में भी कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-बीफ और बफ में क्या है अंतर, भारत में गोहत्या पर कब से बना सजा का प्रावधान?
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ने की कोई संबावना नहीं है. रविवार को, राज्य के कई शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. 11 फरवरी को मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्का कोहरा छाने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.