शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
यूपी के गाजीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक तांत्रिक ने 13 साल की बेटी का अपहरण कर लिया. ये तांत्रिक जिस घर में ओझाई करने जाता था वहीं पर इस घटना को अंजाम दिया है.
यूपी के गाजीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. यहां पर मां ने एक 60 साल के तांत्रिक पर उसकी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. लड़की के परिवार ने पुलिस में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले के आरोपी तांत्रिक नाम दयाराम है और ये पूरा मामले कोतवाली गाजीपुर इलाके का हैं. उधर लड़की के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.
भूत उतारने आता था दयाराम
दरअसल तांत्रिक दयाराम गाजीपुर के रजदेपुर इलाके की एक महिला के ऊपर कथित प्रेत साया को दूर करने के लिए आए दिन आता रहता था. इसी दौरान घर से 13 साल की बेटी गायब हो गई. परिवार वालों काफी खोजबीन की लेकिन बाद में पता चला कि तांत्रिक दयाराम भी कई दिनों से घर से गायब हैं. इससे लड़की की मां को शक हो गया कि हो न हो तांत्रिक ही लड़की को भगाकर ले गया है. महिला के ऊपर से भूत-प्रेत का साया हटाने के लिए तांत्रिक पूजा-पाठ करवाता था.
कैसे गायब हुई लड़की
इस सब के बीच एक दिन दयाराम शाम को दंपति के घर ओझाई करने पहंचा. उसने हर बार की तरह इस बार भी पूजा-पाछ और 13 साल की बेटी को लेकर फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 15 मई को शाम 7:00 बजे उसकी बेटी अपने घर से गायब हो गई है, जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस मामले में 137(2) के तहत मामला दर्ज कर दयाराम को खोज रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.