शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
माफिया अतीक अहमद का बेटा अली प्रयागराज की जेल में बंद है. जानकारी के अनुसार, नैनी जेल की तलाशी के दौरान अली की बैरक से नकदी बरामद हुई है. मामले में जेल के जेलर और चीफ वार्डन को सस्पेंड कर दिया है.
प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है. मिली जानकारी के मुताबिक, तलाशी के दौरान अली अहमद की बैकर से कुछ ऐसा मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है. दरअसल, मंगलवार के दिन जेल डीआईजी राजेश श्रीवास्तव रूटीन चेकिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक की भी तलाशी ली. इस बैरक में अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है. जांच के दौरान अली की बैरक से 1100 रुपये बरामद किए गए हैं.
जेल अधीक्षक रंग बहादुर के बताया कि अली अहमद से मिलने आए एक मुलाकाती ने उसे 1100 रुपये दिए थे, ताकि वो जेल में इस्तेमाल के लिए कूपन खरीद सके. जेल व्यवस्था के तहत, बंदियों को नकदी रखने की अनुमति नहीं होती और वह केवल कूपन के जरिए ही जरूरी सामान खरीद सकते हैं. जेल अधीक्षक ने बताया, अली ने ये कूपन नहीं खरीदे और पैसे अपने पास छिपाकर रख लिए. अब यही 1100 रुपये डीआईजी चेकिंग के दौरान बरामद कर लिए गए.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी बनेगा पापा, बच्चा पैदा करने की मिली मंजूरी
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन ने नैनी जेल की डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, डीआईजी ने जेलर, डिप्टी जेलर समेत अन्य कर्मियों की भी जांच के आदेश दिए हैं. जेल प्रशासन ये पता लगाना चाहती है कि कहीं ये किसी मिलीभगत का हिस्सा तो नहीं है. आपको बता दें कि अली अहमद इस समय हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है. वह रंगदारी मांगने के एक मामले में सरेंडर करने के बाद से जेल में है. इसके अलावा, वह उमेश पाल हत्याकांड की साजिश जेल से रचने का भी आरोपी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से