शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
लखनऊ का लुलु मॉल एक बार फिर से विवादों में है. लुलु मॉल के सीनियर मैनेजर फरहाज पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. युवती ने मैनेजर पर यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्म बदलने के लिए मजबूर करने सहित कई आरोप लगाए हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का लूलू मॉल विवादों में घर गया है. यहां काम करने वाली एक युवती ने मॉल के मैनेजर फरहाज पर रेप का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि लुलु मॉल में काम करने वाली हिंदू लड़की ने आरोप लगाया है कि फरहाज ने कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाई, इसके बाद फराज वीडियो वायरल करने धमकी भी देने लगा. युवती ने ये भी आरोप लगाया है की फराज ने उसके साथ मारपीट की और सिगरेट से भी दागा. युवती ने बताया कि फरहाज ने धमकी भी दी कि अगर उसने अपना धर्म नहीं बदला और मुसलमान नहीं बनी तो वो उसे नौकरी से निकाल देगा. पुलिस ने धर्मांतरण और रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी फरहाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनऊ के लूलू मॉल में काम करने वाली एक युवती ने अपने सीनियर मैनेजर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी का नाम फरहाज उर्फ फराज है. पीड़िता के मुताबिक, लूलू मॉल के पीछ चाय की दुकान पर उसकी मुलाकात फरहाज से हुई थी जहां से वो युवती को सूर्यवंशी होटल ले गया. उसने बताया कि उसने मुझे होटल के कमरे में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया. मैं बेहोश हो गई और सरफराज ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. मैं जब होश में आई तो मेरे शरीर पर एक कपड़ा नहीं था. जब मैंने पूछा तो उसने वीडियो दिखाते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दूंगा. फिर गालियां देकर कहने लगा कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो लीक कर दूंगा. वह ये दिखाकर मुझसे पैसे भी लेता रहा था. विरोध करने पर मारता पीटता था. इसके साथ ही धमकी भी दी कि अगर मैंने अपना धर्म नहीं बदला और मुसलमान नहीं बनी तो वो मुझे नौकरी से निकाल देगा.
ये भी पढ़ें-गुजरात में बड़ा हादसा! वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल हुआ धराशायी, नदी में गिरे ट्रक, Video Viral
आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 साल के मो. फरहाज उर्फ फराज के रूप में हुई है. वह अयोध्या के रामनगर का रहने वाला है. 8 जुलाई को आरोपी थाने पहुंचा, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और गिरफ्तारी की औपचारिकता के बाद न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.