शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में मौजूद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात किया है. दोनों के बीच हुई इस खास बातचीत का वीडियो आज शाम करीब 6:30 बजे प्रसारित किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में मौजूद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से भावनात्मक और गर्व से भरी बातचीत की. इस ऐतिहासिक संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आज आप भारतभूमि से दूर हैं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के सबसे करीब हैं. मेरी आवाज में पूरे भारत का उत्साह और उमंग शामिल है." उन्होंने शुभांशु को अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए बधाई दी.
शुभांशु ने पीएम मोदी से कहा कि अंतरिक्ष में सब कुछ कुशल मंगल है और सभी के आशीर्वाद और प्रेम की वजह से वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपनी 400 किलोमीटर की पृथ्वी से ऑर्बिट की यात्रा को बेहद खास और गर्व से भरा बताया.
जब पीएम मोदी ने पूछा कि अंतरिक्ष की विशालता देखकर पहला विचार क्या आया, तो शुभांशु ने जवाब दिया कि "बाहर से कोई बॉर्डर दिखाई नहीं देता, सब एक जैसे लगते हैं. भारत मैप से भी कहीं ज्यादा भव्य दिखता है."
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में पूछा कि "जो गाजर का हलवा आप लेकर गए थे, क्या साथियों को भी खिलाया?" इस पर शुभांशु मुस्कराए और कहा कि यहां जीरो ग्रेविटी में पैर बांधने पड़ते हैं, नहीं तो उड़ने लगते हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि अंतरिक्ष में सोना एक बड़ी चुनौती है और मानसिक संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. शुभांशु ने कहा कि माइंडफुलनेस और मेडिटेशन जैसी भारतीय तकनीकें यहां काफी मदद करती हैं, खासकर लॉन्च जैसे तनावपूर्ण पलों में.
प्रधानमंत्री ने शुभांशु से पूछा कि क्या कोई ऐसा प्रयोग है जो भविष्य में स्वास्थ्य या कृषि क्षेत्र को लाभ पहुंचा सकता है? शुभांशु ने कहा कि उनका वैज्ञानिक प्रयोग इन्हीं क्षेत्रों से जुड़ा है और इसके नतीजे देश के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हुए अंतरिक्ष में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “यहां भारतीय तिरंगे को देखना किसी सपने के सच होने जैसा है.”