शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
कोयला माफिया और गैंगवार के लिए कुख्यात धनबाद का कोयलांचल इलाका इस बार चूहों की वजह से चर्चा में है. कारण भी चौंकाने वाला है, इन चूहों पर सरकारी गोदाम से 802 बोतल अंग्रेजी शराब 'गटकने' का आरोप है.
धनबाद का कोयलांचल इलाका अब तक कोयला माफिया, वर्चस्व की लड़ाई और गैंगवार के लिए बदनाम रहा है. लेकिन इस बार चर्चा में हैं... चूहे! और वजह हैरान करने वाली है. 802 बोतल अंग्रेजी शराब गायब, और दोष चूहों पर मढ़ा गया है.
झारखंड में 1 सितंबर 2025 से नई शराब नीति लागू की जानी है. इससे पहले पूरे राज्य में शराब दुकानों का स्टॉक मिलान किया जा रहा है. इसी क्रम में बलियापुर और प्रधानखंता की दुकानों की जांच की गई, जहां कई शराब की बोतलें खाली पाई गईं, और कुछ बोतलों के ढक्कनों में छेद मिले. स्टॉक की गिनती मजिस्ट्रेट, उत्पाद विभाग के अफसरों और एजेंसी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई. इस दौरान सामने आया कि कुल 802 बोतलों में शराब या तो पूरी तरह से गायब है या बेहद कम है.
जब इस गड़बड़ी पर जवाब मांगा गया, तो दुकान संचालकों ने सारा दोष चूहों पर डाल दिया. उनका दावा है कि चूहों ने ढक्कन कुतरकर शराब पी ली. यह पहली बार नहीं है. अप्रैल 2024 में भी राजगंज थाना में 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा चूहों द्वारा खाए जाने का मामला सामने आया था.
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने साफ कहा, "चूहों ने पी या नहीं, इससे मतलब नहीं है, लेकिन बोतलों की भरपाई एजेंसी को करनी ही होगी. हमने फ्रेश माल दिया था, उसी हालत में वापसी चाहिए." एजेंसी को अब नोटिस जारी कर पूरी रकम वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.