Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
भारत
Parliament Monsoon Session: राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल नहीं उठने चाहिए. उन्होंने कहा कि यह अभियान उचित लक्ष्य प्राप्त कर ही रोका गया और किसी दबाव में नहीं रुका.
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विपक्ष के कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान भारत के कितने विमान गिरे, यह पूछना ही गलत है. सिंह ने कहा कि विपक्ष कभी ये सवाल नहीं करता कि भारत ने दुश्मन के कितने विमान गिराए, केवल अपनी सेना की क्षति पर सवाल खड़े करता है, जो राष्ट्रीय भावना के खिलाफ है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर ‘उचित’ सवाल नहीं पूछ रहा है. उन्होंने साफ किया कि यह ऑपरेशन केवल राजनीतिक और सैन्य लक्ष्यों की पूर्ति के बाद ही रोका गया था. किसी बाहरी दबाव की वजह से ऑपरेशन रोका गया, यह दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है.
रक्षा मंत्री ने यह भी याद दिलाया कि 1962 और 1971 के युद्धों के समय विपक्ष ने कभी ये नहीं पूछा कि हमारे कितने टैंक या विमान बर्बाद हुए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे परीक्षा में पेन या पेंसिल टूटने से फर्क नहीं पड़ता, वैसे ही युद्ध में छोटे नुकसान नहीं, बल्कि अंतिम परिणाम मायने रखता है.
Watch: Union Defence Minister Rajnath Singh says, "If I explain this in a more practical way — in the result of any exam, what truly matters is the outcome. If a student scores good marks, that’s what we should focus on. We shouldn’t be concerned about whether their pencil broke… pic.twitter.com/rVwl4JlOOl
— IANS (@ians_india) July 28, 2025
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के बीच सेना के चलाया ऑपरेशन महादेव, श्रीनगर में 3 आतंकी ढेर
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान की तरफ से डीजीएमओ स्तर पर संपर्क कर भारत से आग्रह किया गया था कि सैन्य कार्रवाई रोकी जाए. यह अनुरोध एक शर्त के साथ स्वीकार किया गया कि अगर भविष्य में पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया, तो भारत फिर से अभियान शुरू करेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.