भारत
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Kist: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त पिछले साल अक्टूबर में जारी की गई थी. केंद्र सरकार हर साल किसानों के खातों में हर साल 6 हजार रुपये भेजती है.
केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपये आर्थिक मदद देती है. यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. यह पैसा हर 4 महीने में 2-2 हजार रुपये में भेजा जाता है. किसानों के लिए इस बार 19वीं किस्त जारी होनी है. अब तक 18 किस्तों के माध्यम से करोड़ों रुपये की आर्थिक मदद किसानों को भेजी जा चुकी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 अक्टबूर, 2024 को महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी. उम्मीद जताई जा रही है कि 19वीं किस्त को फरवरी में जारी किया जा सकता है. क्योंकि सरकार हर 4 महीने में किस्त जारी करती है. इस हिसाब से अगले महीने किस्त के जारी हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
इन किसानों का रुक सकता है पैसा
पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों के लिए सरकार ने कुछ गाइडलाइन्स जारी की थीं. जिनमें एक यह थी कि इस योजना से जुड़े किसानों को E-KYC कराना अनिवार्य है. अगर किसी ने ई-केवाईसी (PM Kisan Yojana eKYC) नहीं कराई होगी तो उसकी किस्त रुक सकती है.
इसके लिए अभी भी किसानों के पास वक्त है. जो किसान इस योजना से जुड़े हैं, वह पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ई-केवाईसी पर पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा जिन किसानों का भूलेखों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है, वह भी आगामी किस्त से वंचित रह सकते हैं.
क्या है पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर?
पीएम किसान योजना के फॉर्म पर गलत जानकारी भरने वालों की भी किस्त अटक सकती है. इसलिए पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.