Twitter
Advertisement

Congress MP Chain Snatching: दिल्ली में बेखौफ़ हुए अपराधी, हाई सिक्योरिटी इलाके में कांग्रेस सांसद R. Sudha के साथ चेन स्नैचिंग हो गई

वो IITian जिसने उड़ाई ChatGPT की नींद, AI में दिलचस्पी ने पहुंचाया विदेश, जानें अरविंद श्रीनिवास की कहानी

Numerology: 'बादशाह' जैसी जिंदगी जीते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग! अपने स्वाभिमान से कभी नहीं करते समझौता

आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत

Good Habits: 'आज 21वां दिन है, जब मैंने सिगरेट छोड़ दी...' पंचायत के 'दामाद जी' ने बताया कैसे 21 दिन के फार्मूले से बदली जिंदगी

ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब

भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट

बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत 

झारखंड के पूर्व CM और पूर्व केंद्रीय मंत्री Shibu Soren का निधन, किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में थे भर्ती

'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' लड़का जो कभी करता था वेटर का काम, अब इस पद पर हुआ 'सुपरकॉप' दया नायक का प्रमोशन

Navjot Singh Sidhu जेल में साथी कैदियों से भिड़े, तीखी बहस के बाद जेल प्रशासन ने कर दी सख्त कार्रवाई

नवजोत सिंह सिद्धू को सड़क दुर्घटना के एक मामले में एक साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं अब जेल में भी उनके विवादों में घिरने का दौर खत्म नहीं हुआ है.

Navjot Singh Sidhu जेल में साथी कैदियों से भिड़े, तीखी बहस के बाद जेल प्रशासन ने कर दी सख्त कार्रवाई

डीएनए हिंदी: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) रोडरेज के मामले में पटियाला जेल में बंद हैं, लेकिन वहां भी उनके विवादों में घिरने की खबर सामने आई है. सिद्धू की बैरक के कैदियों ने उन पर बहस और तू-तड़ाक करने के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद हल्की झड़प की भी बातें कही गई हैं.

Zee PHH की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू ने भी साथी कैदियों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि कैदियों ने उनकी मर्जी के बिना उनके कार्ड से खरीदारी की है. इसे देखते हुए अब इस मामले में जेल प्रशासन सभी पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. 

Kanwar Yatra: कांवड़िए भूल से भी अपने साथ न ले जाएं ये सामान, पुलिस करेगी कार्रवाई

दरअसल सूत्रों के अनुसार, सिद्धू का कहना है कि उन्हें जो कार्ड मिला है, उससे उनके साथी कैदियों ने खरीदारी की है. सिद्धू के मुताबिक, उनके कार्ड की लिमिट कम हो गई है और वो कोई चीज नहीं ले पा रहे हैं, जिसके चलते वे अपने साथी कैदियों पर भड़क गए. उन्होंने अपने साथी कैदियों से इसी का विरोध जताया है.

Gujarat Riots 2002: तीस्ता सीतलवाड़ और श्रीकुमार के बाद अब पूर्व IPS संजीव भट्ट गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में सिद्धू के साथी कैदियों का कहना है कि पूर्व सांसद ने उनके साथ बदतमीजी और तू-तड़ाक की और काफी बहस भी की थी, जिसके चलते उनका सिद्धू के साथ कहा विवाद हो गया है. इस मामले में सिद्धू और उनके साथी कैदियों के बीच हुई घटनाओं के चलते जेल प्रशासन एक्शन में आ गया है. जेल प्रशासन ने सिद्धू के सभी साथी कैदियों की बैरक बदल दी है.

Covid-19: 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी लगेगी फ्री बूस्टर डोज, 15 जुलाई से 75 दिन का अभियान

गौरतलब है कि सिद्धू को सुरक्षा के चलते बैरक से बाहर नहीं आने दिया जाता है. ऐसे में उन्हें उनकी जरूरत के सामान को लेने के लिए कार्ड दिया गया है. सिद्धू उस कार्ड के जरिए अपने साथियों से अपने लिए सामान मंगाते थे और जेल के ऑफिस का काम भी वहीं अपनी बैरक के अंदर से ही करते हैं. सिद्धू का आरोप है कि उनके इसी कार्ड से बैरक के साथियों ने उनके कार्ड से सामान खरीदा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement