शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
भारत
केरल की भारतीय नर्स निमिषा प्रिया, जो यमन में हत्या के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रही हैं, की फांसी 16 जुलाई को तय है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर तत्काल सुनवाई के लिए 14 जुलाई की तारीख तय की है.
केरल की निवासी और पेशे से नर्स निमिषा प्रिया को यमन में 2017 में स्थानीय नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. उन पर आरोप है कि उन्होंने महदी को बेहोश करने के लिए दवा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निमिषा ने यह कदम महदी से प्रताड़ना और पासपोर्ट वापस लेने के प्रयास में उठाया.
सुप्रीम कोर्ट ने इस संवेदनशील मामले में गुरुवार, 14 जुलाई को तत्काल सुनवाई करने की सहमति दे दी है. न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की अवकाशकालीन पीठ ने मामले को गंभीरता से लिया और अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी कर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.
सुनवाई की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि निमिषा की फांसी की तारीख 16 जुलाई तय की गई है. ऐसे में अगली सुनवाई तक का हर दिन बेहद निर्णायक है.
याचिकाकर्ता पक्ष ने कोर्ट को बताया कि यमन में शरिया कानून के तहत "खून के पैसे" (Blood Money) का भुगतान कर पीड़ित परिवार से समझौता किया जा सकता है. अगर पीड़ित के परिजन यह धन स्वीकार कर लें, तो सजा को माफ किया जा सकता है.
"सेव निमिषा प्रिया एक्शन काउंसिल" द्वारा दायर याचिका में केंद्र सरकार को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह राजनयिक माध्यमों से हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवार से बातचीत करे और "रक्तदान" के माध्यम से निमिषा की सजा रुकवाए.
इससे पहले हाईकोर्ट ने केंद्र को खून के पैसे की बातचीत के लिए बाध्य नहीं किया, लेकिन कानूनी उपायों के जरिए मदद की सलाह दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट के दखल से इस मामले में नया मोड़ आ सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.