Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम
Box office report: सन ऑफ सरदार या धड़क 2, ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने की धांसू कमाई, यहां जानें
Mosquito Repellent: डेंगू-मलेरिया का जोखिम होगा कम! इन 7 आसान उपायों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर
स्टडी में हुआ खुलासा: ब्रेन पावर बढ़ाती है Copper-Rich डाइट, कम करती है डिमेंशिया का खतरा
भारत
भारत में कुल 140 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन होता है, जिसमें से 110 करोड़ किलोग्राम की बिक्री घरेलू बाजार में हो जाती है. 2030 तक पूरे विश्व में 30 करोड़ किलोग्राम चाय निर्यात करना चाहता है.
भारत में चाय उद्योग की लगातार बढ़ातरी हो रही है. साल 2024 में चाय निर्यात बढ़कर रिकॉर्ड 25.467 करोड़ किलोग्राम पर पहुंच गया. जिसके बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश बन गया. कोरोना के समय देश का चाय उद्योग बुरे दौर से गुजर रहा था, लेकिन अब यह पटरी पर वापस लौट आया है.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के लघु चाय उत्पादक संघ के सचिव विजय गोपाल चक्रवर्ती ने चाय उद्योग में भारत के बढ़ते कद की तारीफ की. उन्होंने बताया, 'चाय उद्योग के क्षेत्र में पिछले साल 2024 में बहुत अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो उससे पहले के 2-3 साल में देखने को नहीं मिली थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 में भारत ने रिकॉर्ड 25.467 करोड़ किलोग्राम चाय का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले दशक में सबसे ज्यादा है.
चाय के एक्सपोर्ट में इस बढ़ौतरी से 7,111 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, यानी औसत कीमत 280 रुपये प्रति किलोग्राम रही. वहीं, 2023 में 23.169 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ था, जिसकी औसत कीमत 265.91 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
चक्रवर्ती ने बताया, 'इंटरनेशनल टी कमेटी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका को पछाड़कर भारत अब वैश्विक चाय निर्यात में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत अब केवल चीन और केन्या से पीछे है.'
उन्होंने बताया रूस हमारे चाय का पारंपरिक साझेदार था, लेकिन भारतीय चाय के लिए विश्व में नए दरवाजे खुल गए हैं. भारत के चाय निर्यात का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, इराक, सऊदी अरब, चीन, जर्मनी और तुर्की जैसे देशों को जाता है. यह हैरानी वाली बात है कि तुर्की में हर एक आदमी साल में छह किलोग्राम तक चाय पीता है. तुर्की का बाजार भी हमारे लिए नया है.'
चाय उद्योग को लेकर भविष्य के लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि हम लोगों ने चाय उद्योग में एक बड़ा लक्ष्य रखा है. हम 2030 तक पूरे विश्व में 30 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात करना चाहते हैं. देश में कुल 140 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन होता है, जिसमें से 110 करोड़ किलोग्राम की बिक्री घरेलू बाजार में हो जाती है.
(With PTI inputs)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.