Twitter
Advertisement

Congress MP Chain Snatching: दिल्ली में बेखौफ़ हुए अपराधी, हाई सिक्योरिटी इलाके में कांग्रेस सांसद R. Sudha के साथ चेन स्नैचिंग हो गई

वो IITian जिसने उड़ाई ChatGPT की नींद, AI में दिलचस्पी ने पहुंचाया विदेश, जानें अरविंद श्रीनिवास की कहानी

Numerology: 'बादशाह' जैसी जिंदगी जीते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग! अपने स्वाभिमान से कभी नहीं करते समझौता

आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत

Good Habits: 'आज 21वां दिन है, जब मैंने सिगरेट छोड़ दी...' पंचायत के 'दामाद जी' ने बताया कैसे 21 दिन के फार्मूले से बदली जिंदगी

ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब

भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट

बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत 

झारखंड के पूर्व CM और पूर्व केंद्रीय मंत्री Shibu Soren का निधन, किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में थे भर्ती

'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' लड़का जो कभी करता था वेटर का काम, अब इस पद पर हुआ 'सुपरकॉप' दया नायक का प्रमोशन

Cholesterol Remedy: रोज रात में भीगा लें ये 5 चीजें, सुबह खाली पेट खाएं, नसों में जमी वसा तेजी से लगेगी पिघलने

नसों में जमी प्लेक यानी कोलेस्‍ट्रॉल ब्‍लड सर्कुलेशन को रोक देती है, लेकिन 5 चीजें भीगो कर खाने से ब्लड में जमी वसा को पिघला कर नसों को खोल देंगी.

Latest News
Cholesterol Remedy: रोज रात में भीगा लें ये 5 चीजें, सुबह खाली पेट खाएं, नसों में जमी वसा तेजी से लगेगी पिघलने

Cholesterol: रोज सुबह ये 5 भीगी हुई ये चीजें नसों में जमी वसा को पिघला देंगी

डीएनए हिंदी: जब लिवर से बैड कोलेस्‍ट्रॉल ज्‍यादा बनने लगता है तब ब्लड में ये घुल कर नसों में जमने लगता है. इससे नसें सूज जाती हैं, ब्लड का फ्लो बिगड़ जाता है. इससे हार्ट पर प्रेशर पड़ने लगता है. नसों की ब्लॉकेज खोलने के लिए सुबह कुछ बीज भीगा कर खा लें तो आपकी नसों में जमी वसा पिघल कर बाहर निकल जाएगी.

ऑयली चीजें और बहुत ज्‍यादा मीट या प्रॉसेस्‍ड फूड खाने से नसों में गंदा कोलेस्‍ट्रॉल जमा होने लगता है. नसोंं में इस प्‍लाक के जमने से नसें कठोर और सकरी हो जाती हैं. ऐसे में तय है कि ब्‍लड को सुर्कलेशन गड़बड़ होने लगता है. 

अगर आपके ब्‍लड वेसेल्‍स यानी नसों में वसा का जमाव बढ़ रहा है तो आपके लिए यहां ऐसी अचूक औषधि के बारे में बताएंगे जो असानी से नसों से इस फैट को बाहर कर देंगी औ नसों की लोच बढ़ाकर ब्‍लड सर्कुलेशन को सुधार देंगे. आपके किचन में मौजूद कुछ बीज, मसाले और ड्राई फ्रूट्स आपके बढ़े कोलेस्‍ट्रॉल को तेजी से कम कर सकते हैं. बस इन्‍हें भीगोकर कच्‍चा खाना होगा और इनके पानी को पीना होगा.     

यह भी पढ़ें: ये 7 फल खाते ही बढ़ता है ब्लड शुगर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा देंगे डायबिटीज  

इन पांच चीजों को एक साथ भीगोएं

एक चम्‍मच मेथी, एक-एक चम्‍मच सूरजमूखी और अलसी का बीज, दो बादाम, चार किशमिश, और दस चम्‍मच ओट्स. इन सारी ही सामग्री को रात भर आप पानी में भिगा दें और अगले दिन इसके पानी को पीकर इसे चबा कर खा लें. देखते ही देखते आपके नसों में जमी वसा तेजी से पिघलने लगेगी. याद रखें इसे बासी मुंह खाएं. ये एक तरह से नाश्‍ते का काम भी करेगी. इससे ब्‍लड शुगर भी कम होगा. 

जान लें इस पोषक तत्‍वों के फायदे 

किशमिश 

ट्राईग्लिसराइड्स के लेवल को कंट्रोल करती हैं क्‍योंकि इसमें  प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन B 6, विटामिन K, आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और सेलेनियम जैसे मिनिरल्स होते हैं. इसमें नेचुरल शुगर और फायबर पाया जाता है जो पेट के लिए खास फायदेमंद हैं. साथ ही इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स, फाइटो केमिकल्स, फ्लेवेनॉयड्स भी पाए जाते हैं जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करते हैं.

ओट्स
ओट्स में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है और इसमें बीटा ग्लूकॉन भी होता है जो आंतों की सफाई करता है और कब्ज से राहत दिलाता है. नियमित तौर पर ओट्स खाने से शरीर में कलेस्ट्रॉल को लगभग 6 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है.
 

यह भी पढ़ें: इन 2 सब्जियों को कच्चा खाते ही कम होने लगेगा ब्‍लड प्रेशर और कोलेस्‍ट्रॉल

 

मेथी

मेथी के बीज हाबैड कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड को कम करता हैं. इसमें मौजूद।कॉपर, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, राइबोफ्लेविन, डाएट फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन बी 6 हाई ब्लड प्रेशर से लेकर हाई शुगर तक को कंट्रोल करते हैं. असल में लिवर में मौजूद एलडीएल रिसेप्टर्स की संख्या को बढ़ाने में मेथी काम करता है. ये प्रोटीन हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को सेल्स में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं. एलडीएल रिसेप्टर्स में वृद्धि से सेल्स को एलडीएल को ब्लड फ्लो से निकालने में मदद मिल सकती है.

अलसी और सूरजमूखी के बीज
दोनों के ही बीजों में  सॉल्युबल फाइबर्सशरीर में कोलेस्ट्रॉल की अतिरिक्त मात्रा को कम करने में सहायक है. पानी में भीगो कर खाने से इसके एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और पॉलीसैचुरेटेड फैटी एसिड के गुण बढ़ जाते हैं. इन बीजोंं में मौजद ओमेगा-3 फैटी एसिड कोलेस्‍ट्रॉल को कम करता है. 

बादाम
बादाम में ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो बुरे कोलेस्ट्रॉल को घटाने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मददगार होते हैं.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement