आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
सेहत
Abhay Sharma | Oct 27, 2024, 05:14 PM IST
1.पेट में दर्द और भारीपन (Pain Or Discomfort In The Abdomen)
हार्ट अटैक आने से पहले कई बार पेट में दर्द, भारीपन, जलन या मरोड़ जैसा महसूस होता है और यह दर्द अस्थायी हो सकता है. ऐसी स्थिति में इसे अपच या गैस की समस्या समझा जा सकता है, लेकिन दर्द बार-बार होता है और पेट में दबाव का अहसास होता है तो दिल की समस्या का संकेत हो सकता है.
2.गर्दन और जबड़े में दर्द होना (Pain In Neck And Jaw)
ऐसी स्थिति में दर्द गर्दन और जबड़े तक भी पहुंच सकता है. हालांकि यह दर्द स्थायी नहीं होता और ये आ-जा सकता है. आमतौर पर कई बार लोग इसे दांत दर्द या गले की समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर गर्दन और जबड़े में अचानक से असामान्य दर्द हो तो इसे अनदेखा न करें.
3.पीठ में दर्द होना (Back Pain)
इसके अलावा कई मामलों में हार्ट अटैक की स्थिति में पीठ के ऊपरी हिस्से, खासकर कंधों के बीच, में दर्द महसूस हो सकता है. यह तेज चुभन, मरोड़ जैसा दर्द, या जकड़न, के रूप में अनुभव हो सकता है. आमतौर पर कई लोग इस दर्द को सामान्य मांसपेशियों के खिंचाव समझ लेते हैं पर अचानक और बिना किसी स्पष्ट कारण से होता है ऐसा होता है तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
4.बाएं हाथ में दर्द होना (Pain In Left Arm)
इसके अलावा बाएं हाथ में दर्द या भारीपन भी हार्ट अटैक का एक संकेत हो सकता है, इसका दर्द लगातार महसूस हो सकता है और यह कंधे से हाथ की अंगुलियों तक फैल सकता है. वहीं कई बार यह दर्द केवल बाएं कंधे या बांह में भी महसूस हो सकता है.
5.सीने में दर्द या दबाव होना (Chest Pain Or Pressure)
हार्ट अटैक का सबसे सामान्य लक्षणों में सीने में दर्द होना शामिल है, इसका दर्द हल्का या तीव्र हो सकता है और इस स्थिति में सीने पर दबाव, जकड़न भी महसूस हो सकता है. आमतौर पर कई मामलोंं में इसका दर्द कुछ मिनटों तक रहता है और फिर कम हो सकता है और बार-बार भी महसूस हो सकता है.