आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
सेहत
आदित्य कटारिया | Jun 19, 2025, 09:58 AM IST
1.पौधे से निकालकर इस्तेमाल करना
एलोवेरा को सीधे पौधे से निकालकर चेहरे पर लगाने की गलती न करें. इससे खुजली और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है.
2.ज्यादा मात्रा में लगाना
अक्सर कई लोग चेहरे पर अधिक मात्रा में एलोवेरा जेल लगाते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. ज्यादा मात्रा में एलोवेरा लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर मुंहासे बढ़ सकते हैं.
3.पैच टेस्ट न करना
कुछ लोगों की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है और एलोवेरा लगाने से कई बार एलर्जी भी हो सकती है. ऐसे में इससे बचने के लिए एलोवेरा जेल का पैच टेस्ट जरूर करें ताकि आपको पता चल सके कि यह त्वचा पर रिएक्ट करेगा या नहीं.
4.रातभर लगाकर छोड़ देना
कुछ लोग एलोवेरा को रात भर लगाकर छोड़ देते हैं।.यह गलती कभी नहीं करनी चाहिए. सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों को इससे लालिमा या जलन हो सकती है.
5.खुले मुंहासों पर लगाना
चेहरे पर खुले घाव या कील-मुंहासों पर एलोवेरा लगाने की गलती नहीं करनी चाहिए. इससे त्वचा में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.