आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
टीवी
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के आने वाले एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बीच बदलते रिश्तों को लेकर दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर.
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में पिछले हफ्ते कई हैरान करने वाले और इमोशनल पल देखने को मिले हैं. जहां पिछले एपिसोड में तीन एलिमिनेशन हुए. दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के चौंकाने वाले एलिमिनेशन के बाद डबल एविक्शन भी हुआ. एडिन रोज (Edin Rose) और यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) को भी घर से बेघर कर दिया गया. रविवार के एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट ने एक टास्क में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने एक दूसरे की कमियों के बारे में भी बताया.
इन सभी के बीच शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच काफी तनाव नजर आया, क्योंकि उनके रिश्ते में काफी खटास देखने को मिल रही है. टास्क के दौरान विवियन ने शिल्पा पर चालाकी करने वाली, बेईमान होने और पीठ में छुरा घोंपने का भी आरोप लगाया. जवाब में शिल्पा ने विवियन को ओवर कॉन्फिडेंस और अविश्वसनीय बताया. उन्होंने कहा कि वह ओवर कॉन्फिडेंट है, क्योंकि वह अक्सर सोचते हैं कि वह नेटवर्क के फेवरेट हैं. इस बातचीत के दौरान दोनों में काफी ज्यादा मनमुटाव बढ़ता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में इस सप्ताह हुआ ट्रिपल एविक्शन, दिग्विजय के बाद हुई इन दो कंटेस्टेंट की विदाई
विवियन ने शिल्पा के कमेंट पर रिएक्ट किया और कहा, '' उन्होंने इस भाषण को तैयार करने में बहुत सोच-विचार किया है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उसके बावजूद उन्होंने मुझसे इस बारे में एक सेकंड के लिए भी बात नहीं की. मैं, मैंने उसके साथ अपनी फीलिंग और सवालों को सुलझा लिया है, मुझे ऐसा लगता है कि चाहे ऐसा किसी और के साथ हो या नहीं, वह निश्चित तौर से ये कहानियां बनाती है.
Why should I suffer for choices that aren't mine?
Read more at: https://t.co/aq5n44H4Iv pic.twitter.com/6jsOfLVD8o— Vivian Dsena (@VivianDsena01) October 25, 2024
विवियन ने लगाए शिल्पा पर आरोप
बहस के दौरान शिल्पा ने यामिनी का जिक्र करते हुए कहा कि उसका मानना है कि विवियन सोचा था कि जो कोई भी बातचीत के लिए उनसे कॉन्टेक्ट करता है वह सिर्फ शो पर ध्यान अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि यह सुनने के बाद यामिनी ने अपना रुख बदल लिया और विवियन का सपोर्ट करना शुरू कर दिया. बाद में यामिनी के साथ बातचीत के दौरान विवियन ने शिल्पा पर निशाना साधते हुए कहा, '' अगर आप बिल्कुल सच बताएंगी तो कहानी और स्क्रीनप्ले एक साथ कैंसे आएंगे? आपको इसमें थोड़ा बदलाव करने की जरूरत हैं, है ना? इस कमेंट से शिल्पा नाराज हो जाती हैं और उन्हें लगा कि विवियन उन पर माइंड गेम खेलने और स्क्रीन टाइम के लिए सिच्युएशन में हेरफेर करने का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कौन है Digvijay Rathee के एविक्शन का जिम्मेदार? सलमान ने Chum-Karan से पूछे तीखे सवाल
शिल्पा ने कही विवियन से ये बात
इसके बाद शिल्पा ने विवियन पर पलटवार करते हुए कहा, '' स्टोरी, स्क्रीनप्ले, फुटेज, कॉन्सेप्ट. डायरेक्शन ये सब मैंने आपसे सीखा है विवियन. मैं एक करप्ट एक्टर नहीं हूं. मेरे डायरेक्टर जो मुझे बताते हैं, मैं उसके मुताबिक काम करती हूं. मुझे ये बकवास मत सिखाओ. इसके बाद जब विवियन ने दावा किया कि वह घर में अपने हिसाब से चल रही हैं, तो शिल्पा ने जवाब दिया, '' हां सही है. भगवान का शुक्र है कि मैंने वह रास्ता कभी नहीं अपनाया. शायद इसलिए मैं इतने सालों से इतने सारे अलग अलग लोगों के साथ काम कर रही हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.