एंटरटेनमेंट
Kamal Haasan Contest for Rajya Sabha: कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैयम (MNM) ने लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में DMK-Congress गठबंधन का समर्थन किया था. अब डीएमके चीफ MK Stalin इसका बदला चुकाने जा रहे हैं.
Kamal Haasan Contest for Rajya Sabha: एक्टर से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) जल्द ही राज्यसभा में सांसद के तौर पर दिखाई देंगे. कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैयम (Makkal Needhi Maiam) की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 में डीएमके (DMK) और कांग्रेस के गठबंधन का समर्थन करने के बदले उन्हें यह तोहफा मिल रहा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) की पार्टी डीएमके ने अपने राज्य सभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें पी. विल्सन, आर. शिवालिंगम और आर. मलिक का नाम शामिल है. विल्सन लगातार दूसरी बार राज्यसभा में जा रहे हैं. डीएमके ने अपने कोटे में एक सीट खाली रखी है, जो माना जा रहा है कि उनकी तरफ से कमल हासन को दी जाएगी.
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में मिली थी डीएमके गठबंधन को जीत
लोकसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन ने सभी 39 सीटों पर क्लीन स्वीप किया था. इसका कारण गठबंधन को कमल हासन की MNM की तरफ से दिए गए समर्थन को भी माना गया था. NDTV ने अपनी रिपोर्ट में डीएमके के सूत्रों के हवाले से बताया है कि पार्टी चीफ एमके स्टालिन ने कमल हासन को उनके समर्थन के बदले एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया था.
तमिलनाडु में 6 राज्यसभा सीटों पर होने हैं चुनाव
तमिलनाडु में अगले महीने 6 राज्यसभा सीट खाली हो रही हैं, जिनके लिए 19 जून को चुनाव आयोजित होगा. इन 6 सीट में से फिलहाल 3 सीट डीएमके, 1 सीट AIADMK, 1 सीट PMK और 1 सीट MDMK के पास थी. तमिलनाडु के मंत्री पीके शेखर बाबू ने बुधवार को कमल हासन से उनके आवास पर मुलाकात कर राज्यसभा के लिए स्टालिन की तरफ से समर्थन दिए जाने की जानकारी दी. MNM प्रवक्ता मुरली अप्पल ने इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी को एक राज्य सभा सीट मिल रही है, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उम्मीदवार का फैसला कमल हासन खुद लेंगे. हालांकि बाद में MNM नेतृत्व ने अपने नेता कमल हासन को राज्य सभा चेहरा बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
साल 2018 में शुरू की थी कमल हासन ने MNM
कमल हासन ने साल 2018 में मदुरै में MNM की स्थापना की थी. उन्होंने इसे पारदर्शिता, सरकारी सुधार और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने वाला मंच बताया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में MNM ने 3.72 फीसदी वोट हासिल किए थे. उनकी पार्टी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 (Tamil Nadu Assembly Election 2021) में भी शिरकत की थी, लेकिन उसे कोई सीट हासिल नहीं हुई थी. कमल हासन खुद भी कोयंबटूर साउथ सीट से भाजपा की वी. श्रीनिवासन (Vanathi Srinivasan) से बेहद कम अंतर से हार गए थे. इसके बाद पार्टी को साल 2022 के स्थानीय निकाय चुनाव में भी झटका लगा था जब उसे 140 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बावजूद एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.