Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
एंटरटेनमेंट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर (Humaira Asghar) की मंगलवार 8 जुलाई को मौत की खबर सामने आई.एक्ट्रेस की मौत जानकारी के मुताबिक कई महीने पहले हो गई थी और अपार्टमेंट उनका शव सड़ा हुआ पाया गया.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर (Humaira Asghar) की मंगलवार 8 जुलाई को मौत की खबर सामने आई. एक्ट्रेस की कराची के डिफेंस हाउसिंग अऑरिटी ऱेज VI स्थित एक फ्लैट में वह मृत पाई गई हैं. 32 वर्षीय हुमैरा के निधन से सभी हैरान हैं और उनकी मौत ने चारों ओर हड़कंप मचा दिया है. एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी मौत 9 महीने पहले यानी कि अक्टूबर 2024 में ही हो गई थी. जिसके कारण उनकी शव बुरी तरह से सड़ी-गली हालत में मिला था.
हुमैरा का शव तब मिला जब पुलिस ने उसके मकान मालिक की शिकायत के बाद घर का ताला तोड़ कर एंट्री ली. घर की मकान मालकिन ने किराया न चुकाने को लेकर शिकायत की थी. एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत के बारे में पुलिस ऑफिसर ने अरब न्यूज को बताया, '' हुमैरा का शव संभवत 9 महीने पुराना है. उसकी मौत संभवत उसके आखिरी बिजली बिलों के चुकाने और अक्टूबर 2024 में बिजली काटे जाने के बीच हुई होगी. संभवत बिल न चुकाने के कारण. अधिकारियों ने यह भी बताया कि उसके घर में महीनों से बिजली और पानी बंद था. उन्होंने कहा, '' जारों में जंग लग गई थी और खाने की चीजें छह महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थीं.
यह भी पढ़ें- Maalik Collection Day 1: राजकुमार राव की फिल्म ने ओपनिंग डे पर जमाए कदम, कर ली इतनी कमाई
बता दें कि हुमैरा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. जहां पहले लोगों का कहना था कि हुमैरा की मौत दो हफ्ते पहले हुई है. लेकिन जियो न्यूज के अनुसार पुलिस सर्जन डॉ सुम्मैया सैयद की तैयार की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की मौत 8 से 10 महीने पहले हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट कई चीजें सामने आईं है. बताया गया कि उनके चेहरे की मांसपेशियां गल गई थीं. उंगलियां और नाखून सड़कर हड्डियां बन गए थे और उनका दिमाग पूरी तरह से सड़ चुका था. उसके अंदरूनी अंग काले पड़ गए थे और शरीर के अंदर कीड़े पड़ गए थे. हालांकि सिर और रीढ़ की हड्डी बरकरार थी. हद से ज्यादा सड़न के कारण मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया. अब डीएनए और टॉक्सिकोलॉजी समेत अन्य टेस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें- हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर Ajay Devgn ने तोड़ी चुप्पी, अपने फेमस डायलॉग के साथ दिया जवाब
हुमैरा एआरवाई के रियलिटी शो तमाशा घर में नजर आ चुकी हैं, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा वह 2015 की एक्शन फिल्म जलाईबी में भी दिखाई दीं. साथ ही वह जस्ट मैरिड, चल दिल मेरे, एहसान फरामोश और गुरु जैसे कई पाकिस्तानी ड्रामा में नजर आ चुकी हैं.एक्ट्रेस को आखिरा बार 2021 की लव वैक्सीन फिल्म में देखा गया था. बता दें कि 2023 में हुमैरा को नेशनल वुमन लीडरशिप अवॉर्ड में बेस्ट इमरजिंग टैलेंट और राइजिंग स्टार का भी अवॉर्ड मिला था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.