शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Mar 12, 2025, 12:08 PM IST
1.Shah Rukh Khan
शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाने से पहले उन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. शाहरुख ने टीवी पर सबसे पहले फौजी में काम किया था. इसके अलावा वह, दिल का दरिया, दूसरा केवल, और सर्कस नाम के टीवी शो में भी नजर आए थे. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म दीवाना से अपनी शुरुआत की और आज वो दुनिया भर में अपने काम के लिए पॉपुलर हैं.
2.Vidya Balan
लिस्ट में दूसरा नाम विद्या बालन का है. उन्होंने टीवी शो हम पांच में काम किया है. इसके बाद विद्या ने बॉलीवुड फिल्म परिणीता से डेब्यू किया और अभी तक वह कई हिट फिल्में दे चुकी हैं.
3.Film On sushant singh Rajput
दरअसल, डायरेक्टर रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की लव स्टोरी अनाउंस की है. फिलहाल वह इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म को किन एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा, इसपर भी चीजें सामने आई हैं.
4.मृणाल ठाकुर
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. वो पहली बार अजय देवगन के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है. वो 5 करोड़ चार्ज कर रही हैं.
5.Vikrant massey
विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं. हालांकि उन्होंने भी फिल्मों में आने से पहले टीवी शो बालिका वधू, बाबा ऐसो वर ढूढों, धूम मचाओ धूम जैसे कई शो में काम किया. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में मिर्जापुर सीरीज, फिल्म छपाक, सेक्टर 36, 12वीं फेल, द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्में की.