आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
बॉलीवुड
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Jul 12, 2022, 09:57 PM IST
1.Ram Gopal Verma Film Ladki
राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘लड़की: एंटर द ड्रैगन गर्ल’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है. ‘लड़की’ एक इंडो-चाइनीस प्रोडक्शन फिल्म हैं, जिसमें एक्ट्रेस पूजा भालेकर मार्शल आर्ट करती नजर आएंगी.
2.Ladki will release in China
राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी फिल्म ‘लड़की’ चीन में 30 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि ये एक इंडो-चाइना प्रोडक्शन है. ये हिंदी फिल्मों की तरह नहीं है, जिन्हें बाद में चाइनीज ऑडियंस के लिए डब किया जाता है.
3.Pooja trained martial artist
राम गोपाल वर्मा ने बताया कि पूजा 12 साल की उम्र से मार्शल आर्ट्स कर रही हैं. पूजा का फिजिक उनके कैरेक्टर और लुक को स्क्रीन पर परफेक्ट दिखाता है. उन्होंने पूजा में पॉवर और सेन्सुअलिटी का कॉम्बिनेशन पाया और यही उनकी ‘लड़की’ की तलाश पूरी हो गई.
4.Pooja Bhalekar is called as lady bruce lee
पूजा के चाहने वाले उन्हें 'लेडी ब्रूस ली' ही कहकर पुकारते हैं और यही वजह रही कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हां बोल दी.
5.Pooja Bhalekar bold photos on social media
सोशल मीडिया पर पूजा भालेकर काफी एक्टिव रहती हैं. अकाउंट की तस्वीरें ये बताती हैं कि पूजा रीयल लाइफ में काफी ज्यादा बोल्ड हैं. उनकी बिकिनी फोटो देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं.
6.Pooja Bhalekar fan following
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से पूजा के सोशल मीडिया फॉलोअर्स तेजी से बढ़े हैं. पूजा का इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, लेकिन उनके करीब 2 लाख फॉलोअर्स हैं.
7.About Pooja Bhalekar
सेलिब्रिटी बॉर्न (celebrityborn.com) के मुताबिक पूजा महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. वो एक मॉडल और मार्शल आर्टिस्ट हैं. 'लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन' से वो फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं. उन्हें पावर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.
8.Pooja Bhalekar fav actor-actress
पूजा के फेवरेट एक्टर जॉन अब्राहम और ब्रूस ली हैं, जबकि पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं.