Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 24, 2025, 09:12 AM IST
1.Khushi Kapoor wore Anita Dogre Designed Gown
खुशी कपूर ने अनीता डोंगरे के एक लॉन्ग ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें पेस्टल शेड दिया था. इस कॉउचर मास्टरपीस को राजस्थान के फेमस पिछवाई कारीगरों के हाथों से पेंट किया गया था, जो कि बेहतरीन शिल्प कला को दिखाता है. इस गाउन में ग्रीन कलर के पत्ते और फूलों से डिजाइन किया गया था. साथ ही फूलों की सुंदर एंब्रॉयडरी की गई थी. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी, गोल्डन पर्स कैरी किया था और बालों का जूड़ा बनाया था.
2.Khushi Kapoor Shared Cannes 2025 photos on instagram
इन सभी के अलावा खुशी ने और भी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो पहली फोटो शेयर की है, उसमें वह ब्लैक जैकेट के साथ व्हाइट मिनी टॉप और ब्लैक कैपरी पहने हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक हैंडबैग कैरी किया है और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हैं.
3.Khushi Kapoor taking Mirror Selfie In This Blue White Outfit
वहीं, अन्य लुक की बात करें तो वह व्हाइट और ब्लू आउटफिट में दिख रही हैं. इस दौरान वह मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं.
4.Khushi Kapoor looks Beautiful in this brown dress
एक अन्य लुक में खुशी कपूर ने ब्राउन और बेज कलर की फ्लेयर्ड ड्रेस पहनी है. जिसमें वह सुंदर दिख रही हैं. इसके अलावा वह समुद्र किनारे पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
5.Khushi Kapoor Enjoyed At cannes 2025
एक्ट्रेस ने एक अन्य लुक में लाइट येलो मिडी ड्रेस पहनी है और इसके अलावा आखिरी लुक में उन्होंने डार्क ब्राउन की हाई स्लिट ड्रेस कैरी की है. इन तस्वीरों के अलावा खुशी अपने दोस्त ओरी के साथ आइसक्रीम एंजॉय करते दिख रही हैं.