Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
बॉलीवुड
Param Sundari का टीजर रिलीज से पहले ही लीक हो गया है. इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसमें Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. वो जल्द ही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) में नजर आने वाले हैं. फिल्म कुछ ही समय बाद रिलीज भी होने वाली है. हालांकि खुद मेकर्स के रिलीज करने से पहले ही परम सुंदरी का टीजर इंटरनेट पर लीक हो गया है. इसे आज रिलीज हुई राजकुमार राव और वामिका गाब्बी स्टारर फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) के साथ सिनेमाघरों में चलाया गया था. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
परम सुंदरी 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है. ये फिल्म एक नॉर्थ के शख्स और साउथ की महिला की प्रेम कहानी पर आधारित है. रोम-कॉम वाली इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ऑन-स्क्रीन नजर आने वाले हैं. इसी बीच इसके कई बीटीएस लीक भी लीक को चुके हैं पर हाल ही में, परम सुंदरी का टीजर भी ऑनलाइन लीक हो गया है. इसे आज रिलीज हुई फिल्म भूल चूक माफ के साथ सिनेमाघरों में चलाया गया था.
Grand Comeback Of Rom Com Genre 🔥❤
— Sid^Holic (@SidTillLast) May 23, 2025
#ParamSundari teaser is just so beautiful... Sid and Janhvi looking So Pretty Together ❤😭
Sachin Jigar Cooked 🔥 #SidharthMalhotra #JanhviKapoor pic.twitter.com/vLwwNLHzV5
जो लोग भूल चूक माफ देखने पहुंच उन्होंने परम सुंदरी का टीजर ऑनलाइन शेयर कर दिया. देखते ही देखते ये पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो में उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. साथ ही फिल्म का म्यूजिक भी धमाकेदार है.
ये भी पढ़ें: 2025 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये 8 नई जोड़ियां
इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है जो फिल्म दसवीं का निर्देशिन कर चुके हैं. खबरों की मानें तो फिल्म को केरल में फिल्माया गया है. परम सुंदरी की कहानी एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां दो अलग-अलग जगह के लोग टकराती हैं - नॉर्थ का मुंडा साउथ की सुंदरी से मिलता है. इसके निर्माता दिनेश विजान हैं.
ये भी पढ़ें: Kiara Advani अपनी बेटी में चाहती हैं Kareena Kapoor की ये क्वालिटी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.