Tea And Ulcers: अल्सर का कारण बन सकती है खाली पेट चाय पीने की आदत! जानें क्या है इसका इलाज
Hair Fall Stop Remedies: झड़ते बालों से परेशान तो अपनाएं ये 5 असरदार उपाय, बंद हो जाएगा हेयर फॉल
NEET PG 2025: NBEMS ने जारी किया नीट पीजी का एडमिट कार्ड, natboard.edu.in पर ऐसे करें करें डाउनलोड
कपल्स के बीच चल रहा Sleep Divorce का नया ट्रेंड, जानें क्यों ले रहे हैं नींद का तलाक?
Rajasthan Jet Result 2025: राजस्थान जेईटी का रिजल्ट jetskrau2025.com पर हुआ जारी, ऐसे चकें चेक
बॉलीवुड
Hrithik Roshan को हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड Saba Azad के साथ देखा गया. कपल मूवी डेट पर निकला था. उनके साथ ऋतिक का बेटा भी नजर आया.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चाएं बटोरते हैं. एक्टर सालों से सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं. कपल ने जबसे अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है तबसे दोनों आए दिन पार्टी, इवेंट या मूवी डेट पर साथ नजर आ जाते हैं. हाल ही में फिर से मुंबई में कपल को मूवी डेट पर साथ देखा गया. खास बात ये रही कि उनके साथ ऋतिक का बेटा भी नजर आया. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
ऋतिक रोशन एक बार फिर अपनी लेडी लव सबा आजाद के साथ नजर आए. हाल ही में एक्टर ने अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म की शूटिंग पूरी की है. ऐसे में रविवार को वो सबा के साथ मूवी नाइट एन्जॉय करने निकले. उन्हें मुंबई के जुहू स्थित एक थिएटर में देखा गया. कैज़ुअल आउटफिट्स में वे हमेशा की तरह बेहद डैशिंग लग रहे थे. वहीं सबा भी कूल लुक में नजर आईं. उनके साथ बेटा भी दिखा.
सुजैन खान से तलाक के बाद अब ऋतिक रोशन अब मूव ऑन कर चुके हैं. वो सालों से एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. वहीं, सुजैन खान भी अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों ने ही तलाक के बाद अपने बच्चों के लिए दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखने का फैसला किया है. वो एक्स कपल भले ही हैं पर आए दिन साथ नजर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं किसी की परवाह क्यों करूं', Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड होने पर ट्रोल होती हैं Saba Azad, दिया करारा जवाब
बात करें सबा और ऋतिक लगभग 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि सबा को कई बार ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड होने की वजह से लोगों ने ट्रोल भी किया है जिसका वो करारा जवाब भी देती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.