शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
बॉलीवुड
Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah की शादी का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. इसमें पापा अनुराग को बेटी की विदाई के समय फूट फूटकर रोते हुए देथ
फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Anurag Kashyap) ने पिछले साल 11 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से धूमधाम से शादी की थी. मुंबई में उन्होंने पूरे रीति रिवाज से सात फेरे लिए जिसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहीं आलिया ने अपनी पूरी शादी का वीडियो शेयर किया जिसमें सारी झलक देखने को मिली. इस दौरान अनुराग भी काफी इमोशनल नजर आए और वो बेटी को प्यार से गले लगाते दिखे.
अपनी शादी के ठीक एक महीने बाद, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी शादी का वीडियो शेयर किया. इस 19 मिनट लंबे वीडियो में कपल की हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी, शादी और वेडिंग रिसेप्शन की झलक देखने को मिली. वीडियो की शुरुआत आलिया की हल्दी सेरेमनी से होती है. वहीं वीडियो में भावुक अनुराग कश्यप अपनी बेटी को गले लगाते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो में अनुराग की दोनों एक्स वाइफ आरती बजाज और कल्कि कोचलिन भी दिखीं. इसमें अनुराग आरती के कंधे पर सिर रखकर इमोशनल भी हो गए.
पिछले साल यानी 2023 में कपल ने मुंबई में ही सगाई भी की थी. फिर 2024 के दिसंबर महीने में धूमधाम से शादी की थी. मुंबई में हुई इस शादी में परिवार वालों से लेकर कई फिल्मी सेलेब्स भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: 'इसका ख्याल रखना', बेटी Aaliyah का कन्यादन कर अनुराग कश्यप हुए इमोशनल, दामाद से की ये गुजारिश
बता दें कि आलिया अनुराग और उनकी पहली वाइफ आरती बजाज की बेटी हैं. अनुराग ने आरती बजाज से साल 2003 में शादी की थी. उससे पहले दोनों से एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया था. उनकी शादी साल 2009 में टूट गई थी. हालांकि उन्होंने बेटी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और ये 2024 की सबसे चर्चित सेलेब वेडिंग बन गई थी.
ये भी पढ़ें: बेहद बोल्ड हैं Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah, बिकिनी लुक में ढाती हैं कहर
यहां देखें वीडियो:
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.