शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
बॉलीवुड
Aap Jaisa Koi हाल ही में Netflix पर रिलीज हुई थी. इसमें R Madhavan और Fatima Sana Sheikh को लीड रोल में देखा गया. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है.
नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्मों को आप एन्जॉय कर सकते हैं. वहीं हाल ही में एक रोमांटिक मूवी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी जिसने सबके दिलों में जगह बना ली है. हम बात कर रहे हैं आर माधवन और फातिमा सना शेख की नेटफ्लिक्स पर नई फिल्म आप जैसा कोई की. इसने 2025 में नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 ट्रेंडिंग की लिस्ट में जगह बना ली है. रोमांटिक कॉमेडी के साथ ही इस फिल्म में पितृसत्ता और बराबर वाला प्यार को बसूबी दिखाया गया है.
आर माधवन और फातिमा की फिल्म 11 जुलाई से स्ट्रीम हो रही है. विवेक सोनी ने इसका निर्देशिन किया है. दोनों की लव केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये पहली बार था जब स्क्रीन पर दोनों रोमांस करते दिखे. रोमांस के अलावा फिल्म में आपको सामाजिक मुद्दे भी देखने को मिलेंगे. खासकर महिलाओं को बराबरी का प्यार और इज्जत देना इस फिल्म में दिखाया गया है.
फिल्म में दिखाया गया है कि जमशेदपुर में संस्कृत के टीचर श्रीरेणु त्रिपाठी 42 साल के हो गए हैं पर उनकी शादी नहीं हुई है. ये किरदार आर माधवन ने निभाया है. फिर उनकी मुलाकात कोलकाता की फ्रेंच की टीचर मधु बोस से होती है जिसका रोल फातिमा सना शेख ने निभाया है. दोनों एकदूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं. सगाई के दौरान अचानक कुछ ऐसा होता है, जिससे श्रीरेणु का मधु के प्रति नजरिया बदल जाता है. वहां से उनके रिश्ते में दरार आती है.
ये भी पढ़ें: रोमांटिक मूड में हैं तो पार्टनर के साथ R Madhavan की ये फिल्मे देखिए, लव लाइफ पर पड़ेगा पॉजिटिव असर
इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसके गाने भी रील्स पर छाए हुए हैं. इसके सॉन्ग धुंआ धुंआ, जब तू सजन, मिला तुझे, सारे जग में और जादू वाली चिमकी काफी पॉपुलर हो रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.