Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
एजुकेशन
जया पाण्डेय | Jul 13, 2025, 10:28 AM IST
1.एक्टिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी बेस्ट हैं आर माधवन
आर माधवन की फिल्म 'आप जैसा कोई' हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है. आर माध्यम बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फाइन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. चाहे कॉमेडी हो, रोमांटिक या फिर एक्शन वह हर फिल्म में जान डाल देते हैं. हालांकि माधवन एक्टिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी बेस्ट रहे हैं.
2. टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव थे माधवन के पिता
आर. माधवन का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है. उनका जन्म झारखंड के जमशेदपुर में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वह काफी पढ़े-लिखे और समृद्ध परिवार से आते हैं. उनके पिता रंगनाथन अयंगर टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव थे. वहीं उनकी मां सरोजा बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थीं.
3.आर माधवन ने कहां से की है पढ़ाई-लिखाई?
आर माधवन ने अपनी स्कूली शिक्षा डीबीएमएस (दक्षिण भारत महिला समाज) इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर से की है. बाद में उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री हासिल की. साल 1988 में माधवन को अपने कॉलेज से एक कल्चरल एंबेसडर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्कॉलरशिप मिली. रोटरी इंटरनेशनल के साथ एक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत उन्होंने कनाडा के अल्बर्टा के स्टेटलर में एक साल बिताया.
4.महाराष्ट्र के बेस्ट एनसीसी कैडेट रहे हैं माधवन
22 साल की उम्र में माधवन महाराष्ट्र के बेस्ट एनसीसी कैडेट्स में से एक बन गए. उन्होंने इंग्लैंड जाकर ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनिंग ली. वह आर्म्स फोर्सेस जॉइन करके देशसेवा करना चाहते थे लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वह आयु सीमा से छह महीने चूक गए और आर्म्ड फोर्स जॉइन नहीं कर पाए.
5.गोल्फिंग और सुपर बाइक्स के शौकीन हैं माधवन
बाद में माधवन ने किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग में पोस्टग्रेजुएशन किया. उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग में इंडियन चैम्पियनशिप जीती और साल 1992 में जापान के टोक्यो में यंग बिजनेसमैन कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व किया. माधवन की प्रतिभा यही खत्म नहीं होती. वह रेडियो कंट्रोल्ड पायलट भी हैं. इंजीनियरिंग में दिलचस्पी की वजह से वह खुद प्लेन और हेलिकॉप्टर्स बनाकर उसे उड़ाते हैं. उन्हें गोल्फिंग, स्कीइंग और सुपरबाइकिंग का भी शौक है. साथ में उन्हें कहानियां लिखना भी पसंद है.