एजुकेशन
कुलदीप पंवार | Mar 08, 2025, 01:09 AM IST
1.स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस मैनेजर की पड़ती है गूगल को जरूरत
काम: ऑपरेशनल प्रोसेस, बिजनेस स्ट्रैटेजी और डेटा एनालिसिस तैयार करना
योग्यता: बिजनेस, इकोनॉमिक्स या मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री के साथ एनालिटिकल स्किल्स, प्रॉब्लम-सॉल्विंग और डेटा इंटरप्रिटेशन की क्षमता. इस काम का 2 से 5 साल का अनुभव.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 15-25 लाख रुपये, जबकि अनुभवी के लिए सालाना 30 से 60 लाख रुपये
2.प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कर सकते हैं काम
काम: टीम कोऑर्डिनेशन, प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट, प्रॉडक्ट डेवलपमेंट सपोर्ट.
योग्यता: BA, BCom या BSc जैसी कोई भी बैचलर डिग्री, अतिरिक्त योग्यता के तौर पर MBA या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा, साथ में लीडरशिप, कम्युनिकेशन स्किल्स और ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स जरूरी, इस फील्ड में 1 से 3 साल का अनुभव हो तो ज्यादा अच्छा.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 10 से 20 लाख रुपये, जबकि अनुभवी के लिए सालाना 25 से 50 लाख रुपये का पैकेज.
3.मानव संसाधन विभाग में संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
काम: ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, रिक्रूटमेंट या एम्प्लॉई एंगेजमेंट मैनेज करना.
योग्यता: HR, साइकोलॉजी या किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अतिरिक्त योग्यता के तौर पर HR मैनेजमेंट में डिप्लोमा या MBA (HR) डिग्री, साथ में इंटरपर्सनल स्किल्स और पीपल मैनेजमेंट जरूरी, फ्रेशर्स के लिए मौका, लेकिन 1 से 3 साल का अनुभव हो तो ज्यादा अच्छा.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 8 से 12 लाख रुपये, जबकि अनुभवी व्यक्ति के लिए सालाना 15 से 30 लाख रुपये तक.
4.मार्केटिंग या सेल्स रोल्स में भी कर सकते हैं अप्लाई
काम: गूगल कैंपेन मैनेजमेंट, Google Ads या Google Cloud जैसे प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग या क्लाइंट्स डीलिंग आदि.
योग्यता: BBA, BA (Mass Comm) जैसी मार्केटिंग, कम्युनिकेशन या बिजनेस में बैचलर डिग्री. अतिरिक्त योग्यता के तौर पर डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन, साथ ही क्रिएटिविटी, कम्युनिकेशन स्किल्स और मार्केट ट्रेंड्स की समझ हो. काम का 1 से 2 साल का अनुभव होना अच्छा पर फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 8 से 15 लाख रुपये, जबकि अनुभवी व्यक्ति के लिए सालाना 20 से 40 लाख रुपये तक.
5.कंटेंट क्रिएटर या स्ट्रैटेजिस्ट के तौर पर भी कर सकते हैं काम
काम: गूगल प्रॉडक्ट्स का कंटेंट तैयार करना या सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी डिजाइन करना.
योग्यता: जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन या इंग्लिश में BA, अतिरिक्त योग्यता के तौर पर राइटिंग स्किल्स के साथ ही SEO नॉलेज व क्रिएटिविटी हो, साथ ही डिजिटल मार्केटिंग या कंटेंट राइटिंग का सर्टिफिकेट हो तो ज्यादा बढ़िया, अनुभवी होना अच्छा पर फ्रेशर्स के लिए भी मौका.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 6 से 12 लाख रुपये, जबकि अनुभवी के लिए सालाना 15 से 25 लाख रुपये तक.
6.कैसे करें Google में नौकरी के लिए अप्लाई?
आप Careers.google.com पर वेकेंसी चेक कर सकते हैं. साथ ही LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म पर गूगल रिक्रूटर्स को तलाशकर उन्हें फॉलो कर सकते हैं. गूगल में वेकेंसी निकलने तक आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग और राइटिंग स्किल्स सुधार लें. साथ ही गूगल पर फ्री स्किल कोर्सेज को ऑनलाइन करके उनके सर्टिफिकेट हासिल करने से आपकी योग्यता बढ़ सकती है, जो चांस बढ़ाएगी. गूगल इंटरव्यू की तैयारी के लिए प्रॉब्लम-सॉल्विंग, लॉजिकल रीजनिंग आदि की तैयारी करें.