Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
एजुकेशन
UPTAC बीटेक काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 के सीट अलॉटमेंट की लिस्ट आ चुकी है. जो कैंडिडेट्स इस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर इस डायरेक्ट लिंक से इसे चेक कर सकते हैं...
UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने UPTAC बीटेक काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 के सीट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी कर दी है. अब उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और JEE Main 2025 के पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर लॉग इन करके अपने आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम को देख सकते हैं.
अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट आवंटित की गई है, उन्हें 1 अगस्त 2025 तक नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- शुल्क का भुगतान करके सीट स्वीकार करें. जनरल और ओबीसी कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 20,000 रुपये और एससी-एसटी कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹12,000 फीस है.
यह शुल्क भुगतान अनिवार्य है. अगर कोई अभ्यर्थी यह शुल्क अदा नहीं करता है तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी और अभ्यर्थी काउंसलिंग के किसी भी अगले चरण में शामिल नहीं हो पाएगा.
ऑनलाइन विलिंगनेस सबमिट करना (फ्रीज/फ्लोट)
सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार फ्रीज या फ्लोट का विकल्प चुन सकते हैं.
फ्रीज: उम्मीदवार दी गई सीट को स्वीकार करता है और काउंसलिंग राउंड से बाहर निकल आता है.
फ्लोट: उम्मीदवार दी गई सीट को स्वीकार करता है लेकिन आगामी राउंड में अपग्रेड के लिए खुला रहता है.
आवंटित सीट की पुष्टि के लिए निर्धारित समय सीमा को पूरा करने के लिए ऑनलाइन विलिंगनेस और सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना जरूरी है. ऐसा न करने पर सीट अपने आप ही रद्द हो जाएगी.
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट: 30 जुलाई 2025
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट: 5 अगस्त 2025
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट: 11 अगस्त 2025
राउंड 4 सीट अलॉटमेंट: 13 अगस्त 2025
राउंड 5 (इंटरनल स्लाइडिंग): 22 अगस्त 2025
स्पेशल काउंसलिंग राउंड 1: 27 अगस्त 2025
स्पेशल काउंसलिंग राउंड 2: 2 सितंबर 2025
1: ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाएं.
2: होमपेज पर "UPTAC BTech round 1 allotment" लिंक पर क्लिक करें.
3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा और उम्मीदवारों को पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने होंगे.
4: यूपीटीएसी राउंड 1 बीटेक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें UPTAC Round 1 Seat Allotment Result 2025- https://admissions.nic.in/UPTAC/Applicant/root/Home.aspx?enc=k5U5Gp8NR6abhZ8Lld4oWs94B2+i2QWYnVyDaXZ/OhBBFpZSe0JASYpwR5H1oubBhScOdTGOVzISA8Dm7DflZg==
नोट: UPTAC काउंसलिंग राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.