एजुकेशन
UPPSC ने PCS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानें एप्लीकेशन फीस, योग्यता समेत इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स
UPPSC PCS 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 210 खाली पदों के लिए प्रोविजनल सिविल सर्विस (PCS) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च है और करेक्शन विंडो 2 अप्रैल को खुलेगी. यह आवेदन संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2025 और सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा 2025 के लिए है.
यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2018 में 99.999 पर्सेंटाइल के साथ किया था टॉप, अब जी रहे ऐसी जिंदगी
भर्ती के बारे में:
वर्तमान में संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2025 के लिए खाली पदों की संख्या लगभग 200 है. सहायक वन संरक्षक (ACF) के लिए खाली पदों की संख्या 10 है और जल्द रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) के पद को भी इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जरूरत के आधार पर रिक्तियों की संख्या बढ़ या घट सकती है.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली से इंस्पायर होकर तीसरी रैंक के साथ क्रैक की UPSC, जानें IAS अनन्या रेड्डी की सफलता की कहानी
रजिस्ट्रेशन फीस:
अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ₹125/-, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को ₹65/-, विकलांग व्यक्तियों को ₹25/-, भूतपूर्व सैनिकों को ₹65/- का रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इस पोस्ट पर हैं युजवेंद्र चहल, इतनी है मंथली सैलरी
यूपीपीएससी पीसीएस 2025 रजिस्ट्रेशन की पात्रता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2025 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू होगी. इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता जरूरी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.