एजुकेशन
CSIR UGC NET 2025 June Registration: CSIR UGC NET जून की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. जानें कैसे करें इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई...
CSIR UGC NET जून की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर सकते हैं. एनटीए की नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 जून है. यह परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 23 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)
- एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख- 24 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)
- एप्लीकेशन करेक्शन विंडो- 25 जून से 26 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)
- CSIR UGC NET 2025 परीक्षा की तारीखें- 26, 27 और 28 जुलाई 2025
CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए मानदंडों को जरूर पढ़ लेना चाहिए. इसके अलावा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदकों को निर्धारित आयु सीमा के भीतर होना चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘Joint CSIR-UGC-NET June 2025: Click here to register/login' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी. वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके खुद को रजिस्टर्ड करें.
स्टेप 4: जरूरी एजुकेशनल और पर्सनल डिटेल्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: जरूरी डिटेल्स अपलोड करें और लागू शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म जमा करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें. भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति अपने पास रखें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.