आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
डीएनए एक्सप्लेनर
RSS Meeting in Kerala: भाजपा और उसका थिंक टैंक कहलाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में आपसी तनाव की चर्चाओं के बीच यह बैठक आयोजित हो रही है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष JP Nadda और संगठन महासचिव BL Santosh भी पहुंच रहे हैं.
RSS Meeting in Kerala: भाजपा का थिंक टैंक कहलाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक समन्वय बैठक आज (शनिवार 31 अगस्त) से शुरू हो गई है. RSS के सभी सहयोगी संगठनों के बीच समन्वय बनाने के लिए आयोजित की गई यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब संघ और BJP के बीच खींचतान की कयासबाजी लगाई जा रही है. लोकसभा चुनाव के बाद मोदी 3.0 के गठन से अब तक संघ कई मौकों पर भाजपा नेतृत्व की खिंचाई करता दिखाई दिया है. ऐसे में इस सम्मेलन के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष की मौजूदगी में सरसंघचालक (संघ प्रमुख) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) क्या बोलेंगे, इस पर सभी की निगाह रहेगी. इस बैठक की सबसे खास बात इसका आयोजन स्थल है, जिसे लेकर हर कोई आश्चर्य जता रहा है और इसके सियासी मायने निकालने की कोशिश की जा रही है. दरअसल यह बैठक केरल के पलक्कड़ में आयोजित की जा रही है, जिसे वामपंथी दलों के वर्चस्व के कारण हिंदुत्व विरोधी धारा वाला राज्य माना जाता है. भाजपा लगातार वहां अपनी सियासी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है, जिसमें उसे धीरे-धीरे सफलता भी मिल रही है. ऐसे में वहां संघ की राष्ट्रीय बैठक के आयोजन को आम जनता के बीच नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
पहले जान लीजिए बैठक के बारे में
पलक्कड़ जिले में आयोजित हो रही वार्षिक समन्वय बैठक में संघ से जुड़े सभी संगठन भाग ले रहे हैं. संघ प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर के मुताबिक, 2 सितंबर तक चलने वाली बैठक में 32 सहयोगी संगठनों के 320 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन सचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे. बैठक में सरसंघचालक के अलावा सभी सह सरकार्यवाह भी मौजूद रहेंगे. बैठक का आयोजन इसलिए भी खास है कि इसमें संघ के गठन के 100 साल पूरे होने को लेकर चर्चा होगी. बैठक में सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक आयोजित होने वाले शताब्दी वर्ष की तैयारियों और उससे जुड़े कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा.
Three-day Akhil Bharatiya Samanvay Baithak of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) begins in Palakkad, Kerala. RSS chief Mohan Bhagwat, RSS Sarkaryavah Dattatreya Hosabale, BJP chief JP Nadda and others take part in the event.
— ANI (@ANI) August 31, 2024
At the beginning of the meeting, details on Wayanad… pic.twitter.com/3UKYfd3HV6
बैठक में अहम होंगे ये मुद्दे
केरल में आयोजन क्यों खास है?
केरल में भाजपा लगातार अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रही है. हिंदुत्व विरोधी विचारधारा वाला राज्य कहलाने वाले केरल में भाजपा खुद को हिंदुओं की आवाज बनाने की जुगत में है. धीरे-धीरे ही सही वहां भाजपा को पैठ बनाने का मौका भी मिला है. हालांकि बड़ी सफलता मिलना बाकी है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा एक सीट जीतने में सफल रही है. साथ ही भाजपा का वोट प्रतिशत भी करीब 3% बढ़ गया है. इसके मुकाबले कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2% घटा है और वामपंथी दलों को मिले वोट प्रतिशत में भी मामूली कमी आई है. ऐसे में इसे भाजपा की बड़ी सफलता माना गया है और राजनीतिक विश्लेषक उसे वहां भविष्य में ज्यादा बड़ी पार्टी के तौर पर देख रहे हैं. ऐसे में केरल में संघ की बैठक के आयोजन से मीडिया में हिंदुत्व से जुड़ी खबरों को मिलने वाली तवज्जो भाजपा को बढ़ावा दे सकती है.
केरल में भाजपा का ग्राफ
दक्षिण भारतीय राज्यों में पैठ बनाने की कवायद का भी हिस्सा
भाजपा लगातार खुद को असली राष्ट्रीय पार्टी साबित करने की कवायद में जुटी है. इसके लिए दक्षिण भारतीय राज्यों में उसकी अहम मौजूदगी जरूरी है, जहां कर्नाटक को छोड़कर बाकी राज्यों में वह अब तक दोयम दर्जे की ही साबित हुई है. हालांकि लगातार कोशिश के चलते उसे तेलंगाना में दूसरे नंबर की पार्टी बनने में सफलता मिली है, जबकि तमिलनाडु में भी उसका वोट प्रतिशत पहले के मुकाबले बढ़ा है. इस बार लोकसभा चुनावों में भाजपा सीटें जीतने में भले ही सफल नहीं हुई, लेकिन वह तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्शाने में सफल रही है. यही हाल आंध्र प्रदेश का भी रहा है. ऐसे में संघ की दक्षिण भारतीय राज्य में वार्षिक बैठक से भाजपा को देश के उस हिस्से में सियासी दर्जा बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना आंकी जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.