Twitter
Advertisement

Friendship Day 2025 Wishes: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ करें शेयर करें स्पेशल मैसेज, गहरी होगी दोस्ती

Sawan Shami Planting: सावन माह में घर के अंदर लगा लें ये एक पौधा, शनि के दशाओं से छुटकारे के साथ मिलेगी सुख संपित्त

नागार्जुन ने 14 बार मारा था इस हसीना को थप्पड़, चेहरे का हो गया था ऐसा हाल, सालों बाद शेयर किया किस्सा

Jio IPO Update: इतिहास की सबसे बड़ी पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी में हैं मुकेश अंबानी, 520000000000 रुपये का होगा ईशू साइज़

Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले  

Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?

Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल

Son Of Sardaar 2 Twitter Review: पैसा वसूल या पैसा बर्बाद? अजय देवगन की फिल्म को लेकर क्या कहती है पब्लिक, जानें यहां

Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट

भारत ही नहीं Donald Trump ने इन देशों पर भी लगाया टैरिफ, इस देश को 40 प्रतिशत टैक्स का झटका, नए दर आज से लागू

कैसे कोच गौतम गंभीर के भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब रहे कैप्टन रोहित शर्मा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जिस तरह की पारी खेली है उसे फैंस शायद ही कभी भूल पाएं. जैसा रोहित का गेम था वो उस भरोसे पर खरे उतरे जो उनपर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने किया था.  

Latest News
कैसे कोच गौतम गंभीर के भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब रहे कैप्टन रोहित शर्मा?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली जिसे शायद ही क्रिकेट फैंस कभी भुला पाएं. कुछ शानदार चौकों और छक्कों की मदद से जिस तरह रोहित ने बहुत ही कम समय में अपना अर्धशतक पूरा किया, वो मुख्य कोच गौतम गंभीर के उस भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब हुए, जो उन्होंने रोहित पर किया था.

फाइनल मुकाबले में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने बिना समय गंवाए अपने खास पुल शॉट से दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर शानदार शुरुआत की.  इसके बाद भारतीय कप्तान ने दूसरे ओवर में विलियम ओ'रुरके की गेंद पर चौका लगाया. 

विलियम ओ'रुरके की ही आखिरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से चौका लगाकर रोहित ये बता दिया कि भारत फाइनल किसी भी अंडरडॉग टीम की तरह नहीं खेल रही है. पिछले चार मैचों में एक भी अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहने के बाद रोहित फाइनल में बड़ा स्कोर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित दिखे. 

जैसी ट्यूनिंग ग्राउंड पर दिखी. कहा जा सकता है कि भारतीय कप्तान को अपने मुख्य कोच गौतम गंभीर का समर्थन प्राप्त था. मुख्य कोच गौतम गंभीर कैसे रोहित के समर्थन में दिखे? इसका अंदाजा उस प्रेस कांफ्रेंस से लगाया जा सकता है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद की.

कई सवालों के जवाब में न केवल उन्होंने रोहित का बचाव किया. बल्कि ये भी बताया कि कैसे भारत न्यूजीलैंड के साथ फाइनल के लिए तैयार है. बताते चलें कि रोहित ने नाथन स्मिथ के खिलाफ  93 मीटर का विशाल छक्का लगाया, जिसे देखकर न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी हैरान रह गईं, जो इस बड़े फाइनल को देखने के लिए दुबई में मौजूद थीं. 

रोहित ने किस तरह एक आक्रामक पारी खेली? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आठवें ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर न केवल पूरी कीवी टीम को हैरत में डाला. बल्कि ये भी पुख्ता कर दिया कि न्यूजीलैंड से पिछली जीत कोई तुक्का नहीं थी.

बताते चलें कि रोहित ने 11वें ओवर में मिशेल सेंटनर की गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. जो ICC इवेंट के फाइनल में उनका पहला अर्धशतक भी था. कुल मिलाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में ठीक वैसा ही खेला, जिस तरह के खेल की उम्मीद तमाम क्रिकेट फैंस द्वारा उनसे की जा रही थी.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement