क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Jun 07, 2025, 02:24 PM IST
1.रविचंद्रन अश्विन
आईपीएल में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने फेंकने का रिकॉर्ड सीएसके के रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है. अश्विन ने 217 पारियों में 785 ओवर फेंका है. इस दौरान उन्होंने 187 विकेट अपने नाम किया है.
2.सुनील नारायण
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. सुनील ने आईपीएल 724 ओवर फेंके है.
3.भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. भुवी ने आईपीएल में 703.4 ओवर में बॉलिंग कर चुके हैं. जिसमें भुवनेश्वर ने 196 विकेट लिए हैं.
4. रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में 676 ओवर फेंके है. इस बीच जडेजा ने 170 विकेट लिए हैं.
5. पीयूष चावला
केकेआर के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला का आईपीएल करियर काफी कमाल का रहा है. उन्होंने आईपीएल में 641 ओवर फेंके हैं. जिसमें चावला के नाम 192 विकेट हैं.