Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | Jun 26, 2025, 11:13 PM IST
1.इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में पंत ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे और उनकी इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं दूसरी पारी में पंत ने 118 रनों की पारी खेली. इस पारी में पंत ने 15 चौके और 3 छक्के ठोके.
2.इस पूर्व दिग्गज ने पंत से की विराट की तुलना
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत की लीड्स टेस्ट में पारी को देखकर विराट कोहली से उनकी तुलना कर दी है. अश्विन के इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है.
3.आर अश्विन ने विराट से पंत की विराट से तुलना पर कही ये बात
आर अश्विन ने कहा, "अब ऋषभ पंत की तुलना विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से करना चाहिए. पंत एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, क्योंकि उनके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय है, जो कुछ ही बल्लेबाजों इसकी क्षमता होती है. वो जल्दी से गेंद को पढ़ते हैं और शॉट खेलते हैं. उनके अंदर लाइन को फटाक से पढ़ने की कला है और वो शॉट खेलते समय तुरंत अच्छी पोजिशन में आ जाते हैं. इसी वजह से पंत भी तुलना विराट जैसे खिलाड़ियों में से एक हैं."
4.ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने इस सीरीज में 6 पारियों में अब तक 425 रन बनाए हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं. पंत ने एक शतक लगाया है.
5.भारत ने तोड़ा एजबेस्टन का घमंड़
भारत और इंग्लैंड़ के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों से विशाल जीत हासिल की है. शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इसके अलावा सिराज ने 7 और आकाशदीप ने 10 विकेट लिए.