क्रिकेट
Samson Sanju in CSK: क्या सच में संजू सैमसन अगले साल सीएसके के लिए खेलने वाले हैं और ऋतुराज गायकवाड़ की छुट्टी हो जाएगी. यहां पूरी सच्चाई आप जान सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं और वो टीम के कप्तान भी हैं. उन्होंने आईपीएल में काफी दमदार प्रदर्शन किया है और अपनी छाप छोड़ी है. संजू ने दिल्ली, राजस्थान के अलावा कई टीमों के लिए आईपीएल खेला है. लेकिन अब एक खबर सामने आ रही है कि सैमसन आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ का पत्ता कट सकता है. आइए जानते हैं कि इस खबर में कितनी स्च्चाई है.
क्या सीएसके करेगी सैमसन को ट्रेड
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके के सीनियर अधिकारी ने कहा है कि हम लोग संजू सैमसन को देख रहे हैं. वो भारत के अच्छे विकेटकीपरों में से एक हैं और वो साथ ही ओपनिंग भी करते हैं. अगर सैमसन उपलब्ध रहते हैं, तो हम उन्हें अपनी टीम में शामिल करना पसंद करेंगे. उन्हें ट्रैड कौन करेगा. इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. क्योंकि हमने ऊपर तक बात नहीं की है. लेकिन अगर मौका मिला, तो उन्हें हम अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्हें छोड़ने या उन्हें टीम से बाहर निकालने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. ऐसे में रिपोर्ट्स में केवल दावा किया जा रहा है कि सैमसन सीएसके के लिए खेलने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में अगर आरआर उन्हें छोड़ती भी है, तो उनके लिए लंबी लाइन लग जाएगी.
ऋतुराज गायकवाड़ क्या है अपडेट
सोशल मीडिया पर ऐसी बात हो रही है कि अगर संजू सैमसन सीएसके में शामिल होंगे, तो सीएसके उन्हें अपना कप्तान बना देगी और फिर ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल, गायकवाड़ पिछले साल चोटिल हो गए थे और उनकी जगह एमएस धोनी कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अगर आईपीएल 2026 में गायकवाड़ पूरी तरह फिट रहते हैं, तो सीएसके के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे. क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज या टीम से बाहर करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसा मुश्किल ही है कि सीएसके गायकवाड़ को टीम से बाहर करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.